उन्नाव और कठुआ रेप कांड के विरोध में कैंडल मार्च

उन्नाव और कठुआ रेप कांड के विरोध में कैंडल मार्च

उन्नाव रेप कांड व कठुआ में मासुम से गेंगरेप और हत्या व देश में बढ़ते यौन उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए उदयपुर शहर / देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा व लाल सिंह झाला के संयुक्त नेतृत्व में आज रात्रि 8ः30 बजे देहली गेट स्थित शांति आनन्दी स्मारक के बाहर केंडल जलाकर पीड़ित परिवारों के लिए न्याय की मांग की।

 
उन्नाव और कठुआ रेप कांड के विरोध में कैंडल मार्च

उन्नाव रेप कांड व कठुआ में मासुम से गेंगरेप और हत्या व देश में बढ़ते यौन उत्पीड़न से पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए उदयपुर शहर / देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा व लाल सिंह झाला के संयुक्त नेतृत्व में आज रात्रि 8ः30 बजे देहली गेट स्थित शांति आनन्दी स्मारक के बाहर केंडल जलाकर पीड़ित परिवारों के लिए न्याय की मांग की।

कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज़ अहमद शैख ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा ने कहा कि भाजपा का बेटी पढ़ाओ – बेटी बचाओं का नारा कागज तक सीमित रह गया है। महिलाएं एवं बालिकाएं सूरक्षित नहीं है और इन मुद्दों पर चुप्पी संवेदनहीनता है।

देहात अध्यक्ष लाल सिंह झाला ने कहा कि उन्नाव व कठुआ की घटना भारत की संस्कृति को शर्मसार करने वाली है, सरकार का चुप रहना ये दर्शाता है कि वह अपराधी को शरण दे रही है, ऐसी बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।

उन्नाव और कठुआ रेप कांड के विरोध में कैंडल मार्च

इस अवसर पर प्रदेश सचिव पंकज कुमार शर्मा, प्रदेश सदस्य सुरेश सुथार, सुरेश श्रीमाली, सज्जन कटारा, पूरण मेनारिया, श्याम लाल चौधरी, के.के. शर्मा, उपाध्यक्ष रियाज़ हुसैन, अजय सिंह, महामंत्री सुधीर जोशी, हरिश शर्मा, मोहम्मद अयुब, दिनेश दवे, सोमेश्वर मीणा, सुर्यप्रकाश पालीवाल, राजेश जैन, यशवंत सालवी, देवकिशन रामानुज, गौरीशंकर पटेल, शंकर चंदेल, दीपक व्यास, राधाकृष्ण मेहरा, विजय शंकर कुमावत, मनीष शर्मा, कमल जाट, श्रीमती सीमा चैरडीया, कामिनी गुर्जर, निर्मला चौधरी, श्रीमती शान्ता प्रिंस सहित सेंकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal