
अखिल भारतीय दशा दिगम्बर जैन संस्थान के परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने वर्ष 2017-2020 के लिए राष्टीय पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में राजेन्द्र प्रसाद कोठारी एवं राष्टीय महामंत्री के रूप में सुमतिचन्द्र पदारथ;जैनद्ध की नियुक्ति की आज घोषणा की है। नये पदाधिकारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ आागमी 28 मई को उदयपुर में आयोजित होने वाले पदस्थापना समारोह में शपथ लेंगे।
कुन्तीलाल जैन ने बताया कि पदाधिकारियों कार्याध्यक्ष के रूप में राष्ट्रीय बांसवाड़ा के राजमल किकावत, मन्दसौर के महेन्द्र जैन को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ऋषभदेव के रमेश कोठारी, धरिवाद के इन्द्रमल पटवा, खन्दू कोलोनी बांसवाड़ा के मांगीलाल मेहता, प्रतापगढ़ के चाँदमल जैन की नियुक्ति की गई है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मंत्री के रूप में बांसवाड़ा के रितेश नानी, सूरत गुजरात के ऋषभ वोरा, खेरवाड़ा के पारस जैन, दलोद म.प्र. के महावीर जैन, अहमदाबाद के नितिन भाई शाह एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री के रूप में खान्दू कोलोनी के तपन मेघावत, राष्ट्रीय सांस्कृतिक मंत्री बांसवाड़ा के रूपेश वोरा, राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मंत्री उदयपुर के चेतन मुसलिया को मनोनीत किया गया है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के रूप में रमेश जसोंत एवं महिला व युवा प्रकोष्ठ के गठन हेतु राष्ट्रीय संयोजक दलावत को मनोनीत किया गया है। सभी पदाधिकारियों एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी को आगामी 28 मई को तेरापंथ भवन नाईयों की तलाई में आयोजित होने वाले समारोह में शपथ दिलायी जाएगी।
Leave a Comment