
Record Holder Mr. Iqbal Sakka
उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण सूक्ष्म हस्तशिल्पी गिनीज़ बुक होल्डर इक़बाल सक्का की बनायीं हुई विश्व की सबसे छोटी सोने की मोहर (स्टाम्प) मिरेकल्स वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज हुई।

Shortest Golden Stamp
सम्पूर्ण सोने से बनी इस मोहर की ऊंचाई मात्र 3 मिलीमीटर, चौड़ाई 2 मिलीमीटर तथा वज़न 0. 50 मिली ग्राम से बनी इस मोहर पर अंग्रेजी में छोटे छोटे सोने के टुकड़ो से INDIA लिखा हुआ है। इस मोहर को स्टाम्प पेड पर लगाकर कागज़ पर लगाया जाता है तो INDIA शब्द स्पष्ट रूप से लेंस द्वारा आसानी से देखा एवं पढ़ा जा सकता है।
मिरेकल्स वर्ल्ड रिकार्ड्स के चेयरमैन मिस्टर बैरल्ड होहिल्ले द्वारा विश्व की सबसे छोटी सोने की मोहर होने का इक़बाल सक्का को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी एवं गोल्ड मैडल यु.ऐस.ऐ. कार्यालय से जारी किया गया।
Leave a Comment