चाकू की नोक पर लूट करने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार

चाकू की नोक पर लूट करने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर 18 जून 2019, करीब दस पूर्व दिनांक 7 जून 2019 को बड़ी से रामपुरा रोड पर चाकू की नोक पर हुई लूट के पांचो अभियुक्तों को अम्बामाता थाना पुलिस ने छानबीन कर गिरफ्तार कर लिया है। उक्त पांचो अभियुक्त चोरी चकारी और लूट के अन्य मामलो में पहले भी लिप्त रह चुके है।

 

चाकू की नोक पर लूट करने वाले पांच अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर 18 जून 2019, करीब दस पूर्व दिनांक 7 जून 2019 को बड़ी से रामपुरा रोड पर चाकू की नोक पर हुई लूट के पांचो अभियुक्तों को अम्बामाता थाना पुलिस ने छानबीन कर गिरफ्तार कर लिया है। उक्त पांचो अभियुक्त चोरी चकारी और लूट के अन्य मामलो में पहले भी लिप्त रह चुके है।

उल्लेखनीय है की गत 7 जून 2019 को लूट के शिकार हुए अजमेर निवासी विमलेश कुमार अग्रवाल अपनी पत्नी और मित्रों के साथ स्वयं की कार से रात को करीब साढ़े नौ बजे बड़ी पाल से रामपुरा रोड की तरफ घूमने निकले तभी बुलेट मोटरसाइकिल और स्कूटी सवार पांच बदमाशों ने रास्ता रोककर चाकू की नोक पर विमलेश और उनके साथियो को डरा धमका कर दो आई फोन, नकदी, उसकी पत्नी और दोस्तों के पर्स, नकदी, गाड़ी के कागज़ात और चाबी छीन कर फरार हो गए थे।

अम्बमाता थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। दौराने छानबीन मुखबिर के ज़रिये सूचना मिली की दूध तलाई क्षेत्र में एक बदमाश प्रवृति का व्यक्ति चिराग उर्फ़ श्रवण और उसके साथी घूम रहे है और सप्ताह भर से होटल में ठहर कर काफी खर्चा कर रहे है। पुलिस ने नज़र रख कर चिराग उर्फ़ श्रवण साल्वी को डिटेन कर पूछताछ करने श्रवण और उनके पांचो साथियो को गिरफ्तार किया। पांचो ने वारदात कबूल कर ली है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

अम्बमाता पुलिस थानाधिकारी चेनाराम पाचार ने बताया की पांचो आरोपी किशनपोल निवासी श्रवण उर्फ़ चिराग साल्वी पुत्र गोपाल साल्वी, कांजी का हाटा निवासी गौरव उर्फ़ पिंटू वैष्णव पुत्र गौरी शंकर वैष्णव, राव जी का हाटा निवासी वीरेंद्रसिंह उर्फ़ लव राजपूत पुत्र रामसिंह, मोती चोहट्टा निवासी सुनील उर्फ़ सन्नी पुत्र अरविन्द मोची एवं पुरोहित जी का खुर्रा महावतवाड़ी निवासी मोहम्मद आरिफ उर्फ़ चेंचू पुत्र यूनुस खान राह चलते लोगो से मारपीट कर डरा धमका कर लूट की घटनाए अंजाम देते रहे है।

पुलिस ने पांचो पर हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, आर्म्स एक्ट और पर्यटन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। उक्त पांचो पर घंटाघर, सूरजपोल, अम्बामाता, हाथीपोल, भूपालपुरा, गोवर्द्धनविलास, प्रतापनगर आदि थानों में विभिन्न प्रकरण दर्ज है। अभियुक्त ने घटना वाले दिन सीसारमा रोड पर लव गार्डन से भी दो युवको से मोबाईल छीनने की घटना की सीकर किया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal