मुल्ला तलाई कच्ची बस्ती मे बारिश के साथ सीवरेज का पानी भरने से जीना मुश्किल

मुल्ला तलाई कच्ची बस्ती मे बारिश के साथ सीवरेज का पानी भरने से जीना मुश्किल

पिछले 6 सालों से मुल्ला तलाई स्थित सज्जन नगर राम लोएरा कच्ची बस्ती के निवासी बारिश एवं सीवरेज का पानी मोहल्ले की गलियों में इकट्ठे होने की वजह से परेशान हैं. आज सुबह कई दिनों की बारिश के चलते कच्ची बस्ती की गलियों में पानी भर गया और बिजली के तार में करंट लीक होने से बहते हुए पानी में करंट के झटके आने लगे, जिसकी वजह से एक मासूम बच्चा बहार खेलता हुआ ज़ख़्मी हो गया.

 
मुल्ला तलाई कच्ची बस्ती मे बारिश के साथ सीवरेज का पानी भरने से जीना मुश्किल

पिछले 6 सालों से मुल्ला तलाई स्थित सज्जन नगर की राम मनोहर लोहिया कच्ची बस्ती के निवासी बारिश एवं सीवरेज का पानी मोहल्ले की गलियों में इकट्ठे होने की वजह से परेशान हैं। आलम यह है के बारिश के महीनों में पानी इतना उफान पर आ जाता है के मोहल्ले के गलियों और घरों में इतना पानी भर जाता है की लोगो का जीना मुश्किल हो गया है।

मुल्ला तलाई कच्ची बस्ती मे बारिश के साथ सीवरेज का पानी भरने से जीना मुश्किल

स्थानीय लोगो के कई बार वार्ड पार्षद बाबू लाल कटारा को शिकायत भी की लेकिन नतीजा कुछ नहीं मिला। उल्टा पार्षद महोदय मोहल्लेवासियों से कहते है कि यहाँ कोई सड़क नहीं बनेगी। ऐसे में मोहल्लेवासी जाए तो जाए कहाँ ? इस सम्बन्ध में महापौर को भी लिखित में शिकायत दी लेकिन नतीजा सिफर रहा।

मुल्ला तलाई कच्ची बस्ती मे बारिश के साथ सीवरेज का पानी भरने से जीना मुश्किल

आज सुबह कई दिनों की बारिश के चलते कच्ची बस्ती की गलियों में पानी भर गया और बिजली के तार में करंट लीक होने से बहते हुए पानी में करंट के झटके आने लगे, जिसकी चपेट में आने से बच्चे और मोहल्लेवासी में दहशत फ़ैल गई।

मुल्ला तलाई कच्ची बस्ती मे बारिश के साथ सीवरेज का पानी भरने से जीना मुश्किल

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal