जियो ने बढ़ाई 15 अप्रैल तक प्राइम मेम्बरशिप स्कीम

जियो ने बढ़ाई 15 अप्रैल तक प्राइम मेम्बरशिप स्कीम

मुकेश अम्बानी की अगुआई वाली रिलायंस जियो जे पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 7. 2 करोड़ हो गई है। इस अवसर पर कंपनी ने प्राइम मेम्बरशिप के अंतर्गत सस्ते डाटा ऑफर लेने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल तके बढ़ा दी है। कंपनी के प्रमोशनल ऑफर का आज शुक्रवार

 

जियो ने बढ़ाई 15 अप्रैल तक प्राइम मेम्बरशिप स्कीममुकेश अम्बानी की अगुआई वाली रिलायंस जियो के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 7. 2 करोड़ हो गई है। इस अवसर पर कंपनी ने प्राइम मेम्बरशिप के अंतर्गत सस्ते डाटा ऑफर लेने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल तके बढ़ा दी है। कंपनी के प्रमोशनल ऑफर का आज शुक्रवार को अंतिम दिन था। कंपनी ने 15 अप्रैल 2017 तक 303 रुपये तक पे करने वाले ग्राहकों को तीन महीने के कॉम्प्लिमेंट्री ऑफर भी देने की घोषणा की है।

जियो ने कहा कि अप्रत्याशित डिमांड को देखते हुए जियो के 303 रुपए (और अन्य) प्लान्स की खरीद के लिए डेडलाइन को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा “स्कीम को 15 दिन के लिए बढ़ाने से यूजर्स को फ्री से पेड सर्विस की ओर जाने से सेवाओं में होने वाली अव्यवस्था से उबरने का मौका मिलेगा। ऐसे कस्टमर्स जो किसी भी वजह से 31 मार्च तक जियो प्राइम के लिए एनरोल नहीं करा सके हैं, वे 15 अप्रैल तक जियो के 303 रुपए और अन्य प्लान्स के पहली खरीद पर 99 रुपये के भुगतान पर ऐसा कर सकते है। “

कंपनी ने जियो प्राइम मेंबर्स के लिए जियो समर सरप्राइज की भी घोषणा की । आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कस्टमर्स को भेजे एक लेटर में कहा, ‘जियो के हर प्राइम मेंबर को 15 अप्रैल तक जियो के 303 रुपए (या उससे ज्यादा कीमत के प्लान) के प्लान के लिए पहले पेड रिचार्ज पर शुरुआती तीन महीनों तक कॉम्प्लिमेंट्री बेसिस पर सर्विसेज मिलती रहेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal