मनीष मूलचंदानी हत्याकांड के आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर भाग छूटे

मनीष मूलचंदानी हत्याकांड के आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर भाग छूटे

संभाग के राजसमंद जिले के आमेट थाना क्षेत्र के केलवा मार्ग स्थित एक मार्बल गैंगसो में आज अजमेर के बहुचर्चित मनी एक्सचेंज कारोबारी मनीष मूलचंदानी की हत्या एवं लूट के मामले में अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी रणजीत उर्फ़ रणसा, जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू बन्ना और शंकर बलाई को पकड़ने के लिए दबिश दी लेकिन आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर भाग छूटे।

 

मनीष मूलचंदानी हत्याकांड के आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर भाग छूटे

संभाग के राजसमंद जिले के आमेट थाना क्षेत्र के केलवा मार्ग स्थित एक मार्बल गैंगसो में आज अजमेर के बहुचर्चित मनी एक्सचेंज कारोबारी मनीष मूलचंदानी की हत्या एवं लूट के मामले में अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी रणजीत उर्फ़ रणसा, जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू बन्ना और शंकर बलाई को पकड़ने के लिए दबिश दी लेकिन आरोपी पुलिस पर फायरिंग कर भाग छूटे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर अजमेर पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों के राजसमंद जिले के आमेट थाना क्षेत्र के केलवा मार्ग स्थित एक मार्बल गैंगसो में होने की सूचना पर चिन्हित स्थान पर दबिश दी लेकिन रणजीत उर्फ़ रणसा, जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू बन्ना और शंकर बलाई ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। दोनों ओर से हुई फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उल्लेखनीय है की गत 21 फरवरी की अजमेर के जयपुर रोड आगरा गेट पर अजमेर फोरेक्स के मालिक मनीष मूलचंदानी काे सरेआम गाेली मारकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अजमेर पुलिस ने कल मामले का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक देशी कट्टा भी बरामद किया है।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

अजमेर जिला पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध मुईनुददीन उर्फ मैनू पुत्र हबीब खां बोराज निवासी थाना जोबनेर जिला जयपुर को डिटेन कर पूछताछ की गई। इस दौरान पूछताछ में उक्त प्रकरण की घटना में लूटी गई राशि लेना तथा प्रकरण में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों के बारे में बताया। जिसकी सूचना पर आरोपित सीताराम पुत्र पांचूराम जाट पुत्र निवासी बोबास थाना जोबनेर, जिला जयपुर ग्रामीण व अर्जुन सिंह उर्फ अज्जू पुत्र किशोर सिंह निवासी डांसरोली थाना दाता रामगढ़ जिला सीकर को दस्तयाब कर मय हथियार समेत गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।

वारदात का मुख्य आरोपी जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू बन्ना पुत्र दरबार सिंह, रणजीत सिंह उर्फ रणसा पुत्र किशन सिंह शेखावत निवासी कंवरासा थाना जोबनेर जिला जयपुर ग्रामीण व शंकर बलाई निवासी सीतारामपुरा जयपुर ग्रामीण के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपित अर्जुन सिंह उर्फ अज्जू से घटना के समय स्वयं के साथ रखा गया एक देशी कटटा भी गिरफ्तारी के साथ बरामद किया है। जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू बन्ना, रणजीत सिंह उर्फ रणसा व शंकर बलाई की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal