मीडिया प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों और विभिन्न संगठनों ने किया शहादत को नमन

मीडिया प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों और विभिन्न संगठनों ने किया शहादत को नमन

उदयपुर, 15 फरवरी, गुरुवार 14 फरवरी को पुलवामा, कश्मीर में हुए आतंकी हमले की घटना से पूरा देश स्तब्ध एवं शोक सतृप्त है। इस हमले में देश के 42 जवान शहीद हुए। शहीदों की शहादत को नमन करने हेतु शुक्रवार को उदयपुर के शहर के मीडिया प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों कांग्रेस, भाजपा, आप सहित विभिन्न पार्टियों, सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्कूल, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थाओ, पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर और आमजनो ने शहीदों की याद में कैंडल जलाकर और श्रद्धांजलि के सुमन अर्पित किये। इस मौके पर लेकसिटी के बाशिंदो के मुंह पर आतंकवादियों और पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने और आतंक को नेस्तनाबूद करने की भावनाये प्रकट की गई।

 

मीडिया प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों और विभिन्न संगठनों ने किया शहादत को नमन

उदयपुर, 15 फरवरी, गुरुवार 14 फरवरी को पुलवामा, कश्मीर में हुए आतंकी हमले की घटना से पूरा देश स्तब्ध एवं शोक सतृप्त है। इस हमले में देश के 42 जवान शहीद हुए। शहीदों की शहादत को नमन करने हेतु शुक्रवार को उदयपुर के शहर के मीडिया प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों कांग्रेस, भाजपा, आप सहित विभिन्न पार्टियों, सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्कूल, कॉलेजों, शैक्षणिक संस्थाओ, पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर और आमजनो ने शहीदों की याद में कैंडल जलाकर और श्रद्धांजलि के सुमन अर्पित किये। इस मौके पर लेकसिटी के बाशिंदो के मुंह पर आतंकवादियों और पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने और आतंक को नेस्तनाबूद करने की भावनाये प्रकट की गई।

लेकसिटी प्रेस क्लब ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी

लेकसिटी प्रेस क्लब के बैनर तले उदयपुर के पत्रकारों ने गुरुवार को पुलवामा में शहीद हुए शहीदों को उदयपुर के पत्रकार जगत से जुड़ी हस्तियों ने की ओर से मोहता पार्क में श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर प्रिन्ट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया प्रतिनिधियों की ओर से पुष्पांजलि अर्पित कर एवं कैण्डल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया। पत्रकारों ने कहा कि हम शहीदों के परिवार के साथ खड़े है और इस तरह का आतंकी हमला एक कायराना हरकत है जिसका मुँह तोड़ जवाब देना चाहिए।

मीडिया प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों और विभिन्न संगठनों ने किया शहादत को नमन

इस अवसर पर लेकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रफीक एम पठान, पूर्व अध्यक्षो में संजय खाब्या, संजय गौतम, नारीश्वर राव, अख्तर हुसैन, मनु राव, प्रताप सिंह राठोड़, दैनिक भास्कर के सर्वेश शर्मा, जिला जनसम्पर्क अधिकारी गौरीकान्त शर्मा, छोगा लाल भोई, तुक्तक भाणावत, कपिल श्रीमाली, मुनेश अरोड़ा, ललित सोनी, राजेन्द्र हिलोरिया, अब्बास रिज़वी, ताराचंद गवारिया, सुधा कावड़िया, ताराचंद गवारिया, प्रमोद गौड़, सतीश शर्मा, भूपेश दाधीच, भूपेंद्र कुमार चौबीसा, मंसूर अली, भगवान प्रजापत, कमल वसीटा, राम सिंह राजपूत, अजय पोरवाल, अनिल भोई, पूजा, कुलदीप गहलोत, पंकज शर्मा सहित कई अन्य पत्रकार, उदयपुर प्रिंट और मीडिया जगत से जुड़े सभी मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

गीतांजली यूनिवर्सिटी द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

मीडिया प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों और विभिन्न संगठनों ने किया शहादत को नमन

गीतांजली यूनिवर्सिटी, उदयपुर के विभिन्न काॅलेजों जिन में गीतांजली मेडिकल काॅलेज, गीतांजली काॅलेज व स्कूल ऑफ़ नर्सिंग, गीतांजली काॅलेज आफ फिजियो थेरेपी एवं गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी के करीब 1500 विद्यार्थियों ने पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए 44 जवानों को गीतांजली परिसर में ही कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि अर्पित की एवं हमले का पुरजोर विरोध किया। इस मौके पर गीतांजली मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के सीईओ प्रतीम तम्बोली, वरिष्ठ कार्डियो थोरेसिक वेसक्यूलर सर्जन डाॅ संजय गांधी, प्रशासनिक भवन का समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

राजनैतिक दलों ने भी दी श्रद्धांजलि

भाजपा के पदाधिकारियो एवं राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और उदयपुर शहर के विधायक गुलाबचंद कटारिया ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित की।

मीडिया प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों और विभिन्न संगठनों ने किया शहादत को नमन

वहीँ जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस की वरिष्ट नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास ने कहा कि आतंकवादियों की इस कायरता पूर्ण हमले की हम कड़ी निंदा करते है और शहीदों को हम अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते है। सरकार को आतंकवादियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया ने बताया कि गुरूवार को हुए आतंकी हमले को लेकर प्रदेशभर में शोक की लहर छाई हुई है। उन सभी शहीदों कों सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए रतलिया ने कहा कि ‘‘एक तरफ देश शोक में डुबा हुआ है और दुसरी तरफ उदयपुर संगीत की खुशियों में झूम रहा है’’। रतलिया ने कहा कि देश में हुये शहीदों के लिए ये कार्यक्रम तीनों दिन नहीं होना चाहिए। यदि कार्यक्रम होता है तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा। जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन एवं आयोजक होंगे।

पुलवामा में शहीद हुए फौजी भाइयों के सम्मान मे उदयपुर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के सहयोग से  कल्चलर इवेंटऑर्गेनाइजेशन “सहर“ आयोजन को स्थगित करने हेतु  एडीएम सिटी से मांग
आज से शुरू होने वाले कल्चरल इवेंट ऑर्गेनाइजेशन  आयोजन, सहर ,कार्यक्रम को उदयपुर जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के सहयोग से होने वाले कार्यक्रम को पुलवामा में शहीद हुए फौजी भाइयों के सम्मान में स्थगित करने हेतु बजरंग सेना एवं शूल धारणी  सेना के संयुक्त तत्वाधान में उदयपुर एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपकर मांग की  जब पूरा राष्ट्र शोक में डूबा हुआ है तो इस कार्यक्रम को करके हम क्या जताना चाहते हैं अतः इसको तुरंत निरस्त किया जाए ज्ञापन में बजरंग सेना प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार, संभागीय अध्यक्ष सुनील कालरा,  शूल धारिणी सेना प्रमुख गजेंद्र आचार्य ,सुंदर लाल नागदा, गणपत सिंह राठौड़, सुमित कुमावत ,कमल  असवानी आदि प्रमुख उपस्थित थे ।

आतंकवादी हमलें में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में वार्षिकोत्सव स्थगित

आईसीएआई की उदयपुर ब्रान्च सीए शाखा का शनिवार को शुभकेसर गार्डन में आयोजित होने वाले वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम कश्मीर के पुल्वामा में हुए शहीद हुए जवानो के सम्मान में श्रृद्धांजली देने हेतु स्थगित किया गया है।

उदयपुर सीए शाखा के अध्यक्ष सीए पंकज जैन ने बताया कि यह वार्षिकोत्सव उदयपुर सीए शाखा द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाता हे जिसमे शाखा के सदस्यों एव उनके परिवार हेतु सांस्कृतिक आयोजन रखे जाते है। कश्मीर में हुए आतंकी हमले की सीए शाखा के सभी सदस्यों ने कड़ी निंदा करते हुए इस बार इस वार्षिकोत्सव एवं सांस्कृतिक संध्या के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शहीद जवानों को श्रृृद्धांजलि देने हेतु शाखा के सभी सदस्यों ने हिरणमगरी से. 14 स्थित सीए भवन में एक सभा का आयोजन किया गया।

सकल जैन समाज ने दी पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि

मीडिया प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों और विभिन्न संगठनों ने किया शहादत को नमन

सकल जैन समाज की ओर से शुक्रवार को शाम 6 बजे फतहसागर स्थित ओवरफ्लो वाले छोर पर कैण्डल मार्च निकालते हुए श्रद्धाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था श्री महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जवानों पर हुए कायरता पूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करी साथ ही शहीद हुए जवानों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में देश के शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ है और केंद्र सरकार से आतंकी संगठनों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

इस दौरान डीआईजी शरद मंत्री व उदयपुर कर्नल विपुल बया ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान श्री महावीर जैन परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, दिलीप सुराणा, श्री महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष महेन्द्र तलेसरा, महामंत्री सुनील मारू, सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, जैन जागृति सेन्टर के अध्यक्ष सुधीर चित्तौड़ा, महामंत्री हेमेन्द्र मेहता, भारतीय जैन संगठना के अध्यक्ष अभिषेक संचेती, महामंत्री दीपक सिंघवी, शहीद अचिर्त वर्डिया की मातुश्री बीना वर्डिया, वही श्री महावीर युवा मंच संस्थान महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलुण्डिया, महामंत्री सोनल सिंघवी, जैन जागृति सेन्टर महिला विंग की कल्पना बोहरा, अंशु पोखरना, भारतीय जैन संगठना महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा ऋतु मारू सहित सैकड़ों जैन समाज के समाजजन मौजूद रहे।

सहकार भारती ने दी भावभिनी श्रद्धांजलि

सहकार भारती के राष्ट्रीय मंत्री प्रमोद सामर, अखिल भारतीय डेयरी प्रकोष्ठ प्रमुखा डाॅ. गीता पटेल, जिलाध्यक्ष राजेश चित्तौड़ा, महामंत्री गोपाल पालीवाल, जिला सहकार संघ अध्यक्ष डायालाल लबाना, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष रेवाशंकर गायरी, महिला समृद्धि बैंक अध्यक्ष विद्याकिरण अग्रवाल आदि सहकारविदो ने पुलवामा में सैनिकों के काफिले पर आतंकवादियों द्वारा किये गये कायरना हमले की निन्दा करते हुए हमले में शहीद हुए सैनिकों को भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

अब स्थायी समाधान मांग रहा देश – उदयपुर सिटीजन सोसायटी

पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही वहां के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान के मंसूबों पर भारत में हर वक्त शंका जाहिर की जा रही थी, और यह शंका आखिरकार दुःखद परिणाम के रूप में सामने आई। कश्मीर में हमारे जवानों पर कायराना तरीके से हमला इस बात का सबूत है कि पाकिस्तान आतंक का आज भी शह दे रहा है। विश्व के कई देशों ने इस आतंकी हमले पर पाकिस्तान की भी निंदा की है। इस दुःखद घड़ी में उदयपुर सिटीजन सोसायटी शहीदों के परिवारों के बलिदान को नमन करती है और भारत सरकार से पुरजोर आग्रह करती है कि इस कायराना हमले का मुंहतोड़ जवाब शीघ्रातिशीघ्र दिया जाए। जवाब ऐसा हो कि आगे कोई ऐसी हिमाकत करने की न सोच सके।

इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष के.एस. मोगरा, सचिव क्षितिज कुम्भट, सदस्य शिवनारायण सुखवाल, दिलीप जैन, गणपत अग्रवाल, कमल नाहटा, अशोक दोशी, सुरेन्द्र कोठारी, महिला समाज सोसायटी की अध्यक्ष माया कुम्भट आदि ने संकल्प जताया कि सोसायटी हर वक्त शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है। जरूरत होने पर सोसायटी किसी भी तरह की मदद के लिए तैयार खड़ी मिलेगी।

राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के परिसर मे दी गयी श्रद्धांजलि

राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के केन्द्रीय परिसर में पुलवामा में शहीद हुए जवानो के प्रति पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि शहीदो के प्रति दो मिनिट का मौन रख भगवान से उनके परिवाजनो को शक्ति देने की प्रार्थना की गई।

मीडिया प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों और विभिन्न संगठनों ने किया शहादत को नमन

इस अवसर पर विशेषाधिकारी डॉ. हेमशंकर दाधीच, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत, बीएल सोनी, डॉ. आशीष नन्दवाना, जितेन्द्र सिंह चौहान, डॉ.चन्द्रेश छतवानी, नदमुददीन, मुर्तजा सहित कार्यकर्ताओं ने नमन किया। इसी तरह विद्यापीठ के श्रमजीवी महाविद्यालय में छात्र निखिल चौधरी, राहुल पुरोहित, मयंक भाटी, प्रतीक जैन, इमरान खां, पंकज कुमार सहित कार्यकर्ताओ ने नमन किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal