नेशनल लेवल एन्टरप्रिन्योर क्रिकेट कप 25 अप्रेल से

नेशनल लेवल एन्टरप्रिन्योर क्रिकेट कप 25 अप्रेल से

आगामी 25 अप्रेल से फिल्ड क्लब में नेशनल लेवल एन्टरप्रिन्योर क्रिकेट कप आयोजित किया जायेगा। जिसमें देश भर के सभी चेंबर एसोसिएशन एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों की क्रिकेट टीमें भाग लेगी। क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक कैलाश मीणा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उद्यमी एवं क्रिकेट का आपसी मेलजोल बढ़ाना है ताकि इस प्रतियोगिता के जरिये सभी उद्यमी एक-दूसरे से परिचित हो सकें। इसमें कुल 32 टीमें भाग लेगी। जिसमें राजस्थान के अनेक जिलों उदयपुर, राजसमन्द, डूंगरपुर के अलावा दिल्ली, मुबंई, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, भीलवाड़ा, सहित अनेक शहर शामिल है।

 
नेशनल लेवल एन्टरप्रिन्योर क्रिकेट कप 25 अप्रेल से

आगामी 25 अप्रेल से फिल्ड क्लब में नेशनल लेवल एन्टरप्रिन्योर क्रिकेट कप आयोजित किया जायेगा। जिसमें देश भर के सभी चेंबर एसोसिएशन एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों की क्रिकेट टीमें भाग लेगी।

क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक कैलाश मीणा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य उद्यमी एवं क्रिकेट का आपसी मेलजोल बढ़ाना है ताकि इस प्रतियोगिता के जरिये सभी उद्यमी एक-दूसरे से परिचित हो सकें। इसमें कुल 32 टीमें भाग लेगी। जिसमें राजस्थान के अनेक जिलों उदयपुर, राजसमन्द, डूंगरपुर के अलावा दिल्ली, मुबंई, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, पंजाब, भीलवाड़ा, सहित अनेक शहर शामिल है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को 75 हजार रूपयें नगद, रनर अप को 51 हजार एवं ट्राफी दी जायेगी। उदयपुर क्रिकेट के इतिहास में योगदान देने वाले सभी रणजी खिलाड़ियों एवं क्रिकेटरों को भी सम्मानित किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये अंतिम तिथि 5 मार्च है। इसके लिये 9829290709 पर सम्पर्क की अपनी प्रविष्ठि करायी जा सकती है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता में देश के ख्यातिप्राप्त क्रिकेट खिलाड़ियों को आमन्त्रित किया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal