रेलवे ने 6 महीने के लिए और बढ़ाया टिकट पर बोनस वाला ऑफर

रेलवे ने 6 महीने के लिए और बढ़ाया टिकट पर बोनस वाला ऑफर

भारतीय रेलवे ने आर-वालेट के जरिये जनरल टिकट बुक करने पर दिये जाने वाले बोनस को फरवरी तक बढ़ा दिया है | पहले 5 फीसदी बोनस की यह योजना 24 अगस्त तक थी, जिसे 6 माह बढ़ाते हुए 24 फरवरी 2020 तक कर दी गई है।

 

रेलवे ने 6 महीने के लिए और बढ़ाया टिकट पर बोनस वाला ऑफर

भारतीय रेलवे ने आर-वालेट के जरिये जनरल टिकट बुक करने पर दिये जाने वाले बोनस को फरवरी तक बढ़ा दिया है | पहले 5 फीसदी बोनस की यह योजना 24 अगस्त तक थी, जिसे 6 माह बढ़ाते हुए 24 फरवरी 2020 तक कर दी गई है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेशचंद जेवलिया के अनुसार इस संबंध में रेलवे बोर्ड द्वारा सभी जोन को आदेश जारी कर दिये है जिसकी अनुपालना अजमेर मंडल द्वारा भी की जा रही है। मोबाइल पर जनरल टिकट बुक कराने में यात्रीयों की रुचि के मद्देनजर यात्रियों को प्रोत्साहित करने के लिए आर-वालेट के जरिये मोबाइल टिकट पर पांच फीसद का बोनस दिया जा रहा है।

जनरल टिकट के लिए काउंटरों की धक्कामुक्की की जगह अपने ही मोबाइल फोन से उसे खरीदने के साथ यात्रियों को पांच प्रतिशत का बोनस मिलता है। रेलवे आर-वॉलेट में रिचार्ज कराते समय पांच प्रतिशत का बोनस देता है। यह व्यवस्था 24 फरवरी 2020 तक लागू रहेगी। आवश्यकता व यात्रिओं की रूचि के अनुसार रेलवे इसको आगे भी बढ़ा सकता है।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

आर-वॉलेट रेलवे का गेट-वे है, जिसके जरिये जनरल टिकट बनाने के लिए ट्रांजेक्शन किया जाता है। यह एक प्रीपेड व्यवस्था है। इसमें रिचार्ज कराने पर रेलवे पांच प्रतिशत का बोनस जनरल टिकट बनाने के लिए देता है। ऐसे में यात्रियों को पांच प्रतिशत अधिक की वैल्यू मिलती है । मोबाइल पर जनरल टिकट बुक कराने के साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट भी बुक करा सकते हैं| टिकट बुक हो जाने पर बाद में मोबाइल में इंटरनेट नेटवर्क न रहने पर भी टिकट दिखा सकते हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal