सुखेर के फॉर्म हाउस में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़

सुखेर के फॉर्म हाउस में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़

उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में डांगियो के गुड्डा गांव के समीप जंगल में स्थित एक फॉर्म हाउस पर बुधवार की रात को चल रही रेव पार्टी कर रहे चालीस से ज्यादा लोग पाए गए। उक्त सभी लोग गुजरात के बताए जा रहे हैं जो राजस्थान में श्रीनाथ जी के दर्शन के बहाने घर से आए और यहां रेव पार्टी करते लड़कियों के साथ नशे में धुत्त मिले। पुलिस ने रेव पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 3 लड़कियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

 
सुखेर के फॉर्म हाउस में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़

उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में डांगियो के गुड्डा गांव के समीप जंगल में स्थित एक फॉर्म हाउस पर बुधवार की रात को चल रही रेव पार्टी कर रहे चालीस से ज्यादा लोग पाए गए। उक्त सभी लोग गुजरात के बताए जा रहे हैं जो राजस्थान में श्रीनाथ जी के दर्शन के बहाने घर से आए और यहां रेव पार्टी करते लड़कियों के साथ नशे में धुत्त मिले। पुलिस ने रेव पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 3 लड़कियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

डीएसपी माधुरी वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस की दबिश से फार्म हाउस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस बीच करीब 30 लोग फार्म हाउस की दीवार फांद कर फरार हो गए। हालांकि इस कार्रवाई में पुलिस के हाथ लगे 11 लोग दबोच लिए गए जिनेम तीन युवतियों समेत आठ युवक शामिल है। पुलिस कार्रवाई के वक्त मौके पर बड़ी संख्या में लड़कियां भी वहां मौजूद थी। जिसमे मुंबई और पुणे से आई कुछ लड़कियां भी मौका देखकर पुलिस की पकड़ से भाग गईं। पुलिस ने इस कार्यवाही में जिन 11 लोगों को गिरफ्तार किया वे सभी गुजरात के विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं।

कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी तादाद में शराब और आपत्तिजनक वस्तुए भी बरामद की गई है। आयोजकों द्वारा फार्म हाउस पर डांस के लिए लाइट और साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई थी। माना यह जा रहा है कि करीब 8 से ज्यादा लड़कियां इस रेव पार्टी में शामिल थीं और गुजरात से आए करीब 40 लोग रेव पार्टी में पूरी तरह से शराब के नशे में चूर थे।

निजी फार्म हाउस पर चल रही इस रेव पार्टी से पुलिस ने गुजरात नंबर की तीन से चार कारों को भी बरामद किया है। पुलिस की टीम द्वारा अब जंगल मे भाग गए युवक-युवतियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। हालांकि आनन-फानन में की गई इस कार्यवाही में पुलिस का पूरा जाब्ता नहीं होने के चलते रेव पार्टी में शामिल युवक-युवतियां भागने में सफल हो गए। पुलिस द्वारा अब रेव पार्टी के आयोजक और फार्म हाउस के मालिक तक पहुचने के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं।

डीएसपी माधुरी वर्मा ने बताया कि इस तरह की सूचनाएं पहले भी कई बार मिली थी लेकिन आज पुख्ता सूचना पर पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया हैं।

News and Image Source: News18.com 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal