विद्यार्थी व प्रकृतिप्रेमियो ने किया जैव विविधता उद्यान का भ्रमण

विद्यार्थी व प्रकृतिप्रेमियो ने किया जैव विविधता उद्यान का भ्रमण

63वें वन्यजीव सप्ताह के चौथे दिन विद्यार्थियों एवं प्रकृति प्रेमियों ने अम्बेरी स्थित मेवाड़ जैव विविधता उद्यान का भ्रमण किया। इसमें उदयपुर तथा आस-पास के 11 विद्यालयों के 121 विद्यार्थियों सहित मीरा कन्या महाविद्यालय के स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर की छात्राएं तथा उनके प्रोफेसर्स उपस्थित रहे

 

विद्यार्थी व प्रकृतिप्रेमियो ने किया जैव विविधता उद्यान का भ्रमण

63वें वन्यजीव सप्ताह के चौथे दिन विद्यार्थियों एवं प्रकृति प्रेमियों ने अम्बेरी स्थित मेवाड़ जैव विविधता उद्यान का भ्रमण किया। इसमें उदयपुर तथा आस-पास के 11 विद्यालयों के 121 विद्यार्थियों सहित मीरा कन्या महाविद्यालय के स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर की छात्राएं तथा उनके प्रोफेसर्स उपस्थित रहे।

उपवन संरक्षक (वन्यजीव) हरिणी वी. ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी छात्रों तथा प्रकृति प्रेमियों को जैव विविधता उद्यान का भ्रमण कराया गया तथा वहां पाई जाने वाली विभिन्न वनस्पतियों एवं जीव जन्तुओं की जानकारी दी। भ्रमण के उपरान्त सभी के लिए ‘‘नेचर क्विज प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया जिसमें प्रतिभागियों ने पौधों/पक्षियों तथा अन्य वन्यजीवों के चित्रो के माध्यम से पहचान कराई।

विद्यार्थी व प्रकृतिप्रेमियो ने किया जैव विविधता उद्यान का भ्रमण

पर्यावरणविद् डॉ. सतीश शर्मा ने जैव विविधता की उपयोगिता तथा मानव के अस्तित्व में उसके महत्व के बारे में बताया। विभिन्न पक्षियों तथा वन्यजीवों की विशिष्ट आदतों की जानकारी दी। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिये एक कठपुतली शो का भी आयोजन किया गया तथा जैविक उद्यान में एडवेन्चर स्पोर्ट्स का आनन्द लिया।

विद्यार्थी व प्रकृतिप्रेमियो ने किया जैव विविधता उद्यान का भ्रमण

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal