स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु लायंस क्लब एकलिंगजी द्वारा 4800 लागों को काढ़ा पिलाया गया

स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु लायंस क्लब एकलिंगजी द्वारा 4800 लागों को काढ़ा पिलाया गया

लायन्स क्लब उदयपुर ‘‘ एकलिंगजी‘‘ द्वारा निःशुल्क स्वाइन फ्लू बीमारी के प्रति प्रतिरोधिक शक्ति बढ़ाने हेतु काढा वितरण तथा होमियोपैथी और आयुर्वेद चिकित्सा परामर्ष तथा निःशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

 
स्वाइन फ्लू से बचाव हेतु लायंस क्लब एकलिंगजी द्वारा 4800 लागों को काढ़ा पिलाया गया

लायन्स क्लब उदयपुर ‘‘ एकलिंगजी‘‘ द्वारा निःशुल्क स्वाइन फ्लू बीमारी के प्रति प्रतिरोधिक शक्ति बढ़ाने हेतु काढा वितरण तथा होमियोपैथी और आयुर्वेद चिकित्सा परामर्ष तथा निःशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में राजस्थान विद्यापीठ हामियोपैथी महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, डबोक के चिकित्सक डा.अमिया गोस्वामी के नेतृत्व में डा.सुनीत धाकड, डा.नजमा परवीन तथा होमियोपैथी महाविद्यालय के इन्टर्न छात्रों द्वारा स्वाइन फ्लू बीमारी की प्रतिरोधिक शक्ति बढ़ाने हेतु होमियोपैथी परामर्ष तथा निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।

आयुर्वेद चिकित्सक डा. विष्णु बंसीवाल द्वारा स्वाइन फ्लू बीमारी की प्रतिरोधिक शक्ति बढ़ाने हेतु काढ़ा तैयार किया तथा निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्ष दिया। शिविर के आयोजन में राजस्थान विद्यापीठ, बंसीवाल क्लिनिक, तथा जैन सोशल ग्रुप ’’लोटस’’ ने भी अपना योगदान किया।

कर्यक्रम का उद्घाटन मल्टीपल चेयारमेन लायन अरविन्द चतुर ने किया । इस अवसर पर रीजन चेयरमेन लायन नरेश माहेश्वरी, लायन राजेन्द्र सनाढ्य, लायन महेश कसेरा, लायन तरूण भण्डारी, लायन सुरेन्द्र मोगरा, लायन राजेन्द्र मोगरा, लायन शोभा मोगरा, लायन बाल कृष्ण सुहालका, लायन भगवती चैधरी, लायन सुनील साहू, लायन सुरेन्द्र औदिच्य, लायन दिनेश सुखवाल, लायन दीपक हींगड़ सहित क्लब अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।

क्लब अध्यक्ष लायन राजेन्द्र सनाढ्य ने बताया कि शिविर में 4800 लोग काढ़े से लाभन्वित हुए तथा 1200 लोगों को निःशुल्क होमियोपैथी स्वाइन फलू रोग प्रतिरोधक औषधि उपलब्ध कराई गई। सचिव लायन महेश कसारा ने उक्त सेवा कार्य में सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal