उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन को मिले केंद्रीय बजट से 532 करोड़

उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन को मिले केंद्रीय बजट से 532 करोड़

उदयपुर 12 जुलाई 2019, मेवाड़ के लिए अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन के लिए इस साल केन्द्र सरकार ने इस बजट में उदयपुर-हिम्मतनगर खण्ड के लिए 532 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। केंद्रीय बजट से 532 करोड़ मिलने के बाद आशा है कि अगले साल यानि 2020 तक उदयपुर-अहमदाबाद का सफर ब्रॉडगेज से शुरू हो सकता है।

 

उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन को मिले केंद्रीय बजट से 532 करोड़

उदयपुर 12 जुलाई 2019, मेवाड़ के लिए अति महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन के लिए इस साल केन्द्र सरकार ने इस बजट में उदयपुर-हिम्मतनगर खण्ड के लिए 532 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। केंद्रीय बजट से 532 करोड़ मिलने के बाद आशा है कि अगले साल यानि 2020 तक उदयपुर-अहमदाबाद का सफर ब्रॉडगेज से शुरू हो सकता है।

चित्तौडगढ़ सांसद सीपी जोशी ने बताया कि इसके अलावा रतलाम-नीमच-चित्तौडग़ढ़-कोटा विद्युतीकरण के लिए भी 173.3 करोड़ का बजट दिया गया है। सांसद जोशी का कहना है कि संसदीय क्षेत्र में चल रहे कार्यों के लिए पर्याप्त बजट मिलने से इन कामों को गति मिलेगी।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

इस बजट में रेलवे के लिए उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन के लिए इस साल केन्द्र सरकार ने इस बजट में उदयपुर-हिम्मतनगर खण्ड के लिए 532 करोड़ रुपए की मंजूरी के अतिरिक्त अजमेर-उदयपुर, मावली-बडीसादड़ी और उदयपुर-उमरडा आमान परिवर्तन कार्यों के लिए 100 करोड़। उदयपुर-चित्तौडग़ढ़ के बीच फाटक संख्या 76 पर 2 लेन ब्रिज के लिए 1 करोड़। चित्तौडग़ढ़-उदयपुर के बीच 34 आरयूबी के लिए 1 करोड़। उदयपुर हिम्मतनगर के बीच नए 50 आरयूबी के लिए 2 करोड़। उदयपुर रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना सहायता ट्रेन के लिए 1.5 करोड़। अजमेर-उदयपुर विद्युतीकरण के लिए 49.5 करोड़ मंजूर किये गए है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal