उदयपुर के उदय सुथार बने वोडाफोन सुपरफैन प्रतियोगिता के विजेता

उदयपुर के उदय सुथार बने वोडाफोन सुपरफैन प्रतियोगिता के विजेता

वीवो आईपीएल 2017 में वोडाफोन के राजस्थान के पांच भाग्यशाली उपभोक्ताओं को आईपीएल के लिए वोडाफोन सुपर फैन का खिताब जीतने का सुनहरा मौका मिला। उदयपुर से कारपेंटर उदय सुथार ने 13 अप्रैल को ईडन्स गार्डन्स में कोलकाता नाईट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच को लाईव देखा। उदय ने कहा कि वोडाफोन सुपरफैन का खिताब जीतना मेरे जीवन का सबसे खास मौका था। मैं वोडाफोन के प्रति आभारी हूँ जिसने मुझे आईपीएल के इतिहास के साथ जुडऩे का मौका दिया।

 

उदयपुर के उदय सुथार बने वोडाफोन सुपरफैन प्रतियोगिता के विजेता

वीवो आईपीएल 2017 में वोडाफोन के राजस्थान के पांच भाग्यशाली उपभोक्ताओं को आईपीएल के लिए वोडाफोन सुपर फैन का खिताब जीतने का सुनहरा मौका मिला। उदयपुर से कारपेंटर उदय सुथार ने 13 अप्रैल को ईडन्स गार्डन्स में कोलकाता नाईट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच को लाईव देखा। उदय ने कहा कि वोडाफोन सुपरफैन का खिताब जीतना मेरे जीवन का सबसे खास मौका था। मैं वोडाफोन के प्रति आभारी हूँ जिसने मुझे आईपीएल के इतिहास के साथ जुडऩे का मौका दिया।

वोडाफोन इण्डिया में ईवीपी-मार्केटिंग सिद्धार्थ बैनर्जी ने कहा कि उदय के अलावा जयपुर निवासी आनंद पिंचा, मोहम्मद शकील, अमन जैन, और वीरू मीना को भी अपने एक दोस्त या परिवारजन के साथ हवाईजहाज से मैच स्थल तक जाने का मौका मिला। उन्हें बड़े स्टाइल से स्टेडियम तक ले जाया गया और विशेष वोडाफोन बॉक्स में बिठाया गया। मैच के बाद विजेता कप्तान ने उनके साथ हाथ मिलाए, उन्हें ऑटोग्राफ युक्त मैच की गेंद दी। बैनर्जी ने कहा कि 10 यादगार सालों के साथ वोडाफोन और आईपीएल एक दूसरे के पर्याय बन चुके हैं। प्रशंसकों के साथ मिलकर जश्न मनाना वोडाफोन आईपीएल की मुख्य रणनीति रही है। हर आईपीएल टूर्नामेन्ट के साथ वोडाफोन सुपर फैन प्रतियोगिता की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए उपभोक्ता को एसएमएस SUPERFAN <CITY> और इसे 199 पर भेजना होगा अथवा माय वोडाफोन ऐप डाउनलोड करना होगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal