रेडियो सिटी के आरजे सूरी की फ्यूचर की बात पर क्या लग जायेगा फुल स्टॉप!!!

रेडियो सिटी के आरजे सूरी की फ्यूचर की बात पर क्या लग जायेगा फुल स्टॉप!!!

कहते हैं की जो कल की सोच के आज के समय को सही रूप से प्लान कर रहा हैं उसे कभी लाइफ में फ्यूचर की चिंता नहीं रहती, और ये बात तो बचपन से हम सुनते हुए आये हैं जैसे अक्सर बाबूजी बोलते हैं बेटा आज बचाएगा तो तेरा आने वाला कल अच्छा होगा वरना […]

 

रेडियो सिटी के आरजे सूरी की फ्यूचर की बात पर क्या लग जायेगा फुल स्टॉप!!!

कहते हैं की जो कल की सोच के आज के समय को सही रूप से प्लान कर रहा हैं उसे कभी लाइफ में फ्यूचर की चिंता नहीं रहती, और ये बात तो बचपन से हम सुनते हुए आये हैं जैसे अक्सर बाबूजी बोलते हैं बेटा आज बचाएगा तो तेरा आने वाला कल अच्छा होगा वरना बुढ़ापे में जब घुटनो में ज़ोर नहीं बचेगा तब क्या करेगा, बेटा आज तो तेरी जवानी हैं तो पता नहीं चल रहा लेकिन जब तेरी शादी होगी बच्चे होंगे उनकी शिक्षा उनकी शादी और उनके बच्चे तब क्या करेगा ? अरे खुदा ना ख़ास्ता अगर कोई एमर्जेन्सी आ गयी तब एकदम से बड़ा पैसा कहाँ से लाएगा?

ऐसे सवाल जब सताने लगते हैं तो अच्छे से अच्छे इंसान को भी अपने फ्यूचर की चिंता हो ही जाती हैं।

और ऐसे ही आने वाले कल की चिंता रेडियो सिटी के आर जे सूरी को भी हुई और जैसा की आपको पता हैं एक रेडियो जॉकी अपनी चिंता को अपने लिस्ट्नेर्स को ज़रूर बताता हैं तो सूरी ने जो की रेडियो सिटी 91 .9 एफएम पर अपने शो में अपने लिस्ट्नेर्स से पूछना शुरू किया की वो अपने फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए क्या क्या कर सकते हैं तो लोगो ने भी अपने दोस्त सूरी का साथ देना शुरू कर दिया, किसी ने कहाँ सूरी खेती कर लो पैदावार जैसी फ्यूचर भी वैसा ही , किसी ने कहाँ कम से कम 2 प्लाट खरीद लो आने वाले समय में अच्छी कीमत मिलेगी।

और जब लोगो का लगातार कॉल जारी था जहाँ वो लगातार सूरी को अपनी राय देर हे थे तभी एक अनजान शख्स ने आर जे सूरी को कॉल किया और इस पूरी फ्यूचर की बात पर ही एक सवाल खड़ा कर दिया ? वो शख्स सूरी को कॉल कर के ये बोलता हैं की आप जो रेडियो पर ये फ्यूचर की बात कर रहे हैं वो बेकार हैं और इतना बोल के अचानक वो शख्स अपना फ़ोन काट देता हैं सूरी उसे अगले 24 घंटे तक लगातार फ़ोन पर संपर्क करने की कोशिश करते हैं क्यूंकि सूरी को ये लगता हैं की आने वाले कल की बात करना कोई गलत बात तो नहीं तो फिर जब पूरा उदयपुर ही इस बारे में बात कर रहा हैं तो इस शख्स को इसमें ऐसी क्या दिक्कत हुई।

अगले 24 घंटे में सूरी दुबारा उससे बात करते हैं और उससे पूछते हैं की आखिर ऐसी क्या बात हैं जिसकी वजह से उसने फ्यूचर की बात को धत्ता बता दिया तब वो शख्स बोलता हैं जिससे सारी कहानी ही बदल गयी हैं वो शख्स सूरी को बोलता हैं की “सूरी अगर आपको आने वाले कल की बात करनी हैं तो आप नेचर में फ्यूचर इन्वेस्टमेंट की बात कीजिये आज झीले सूखी पड़ी हैं पहाड़ काटे जा रहे हैं इस गर्मी में राजस्थान के चूरू का तो तापमान इतना था की वो दुनिया में सबसे ज़्यादा तापमान वाला शहर बन गया था”  वो सूरी से इस फ्यूचर पर चिंता करने के लिए बोलता हैं उस शख्स ने तो एक रिपोर्ट का ज़िक्र भी किया की जिसमे ये कहाँ जा रहा हैं की आने वाले 31 साल बाद धरती पर 90 % लोग ख़तम हो जाएंगे तो जब ये प्रकर्ति ही नहीं बचेगी तो किस काम का ये सारा इन्वेस्टमेंट।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

सूरी इस शख्स की ये बातें सुनने के बाद स्तब्ध रह जाता हैं और अपनी बात को रेडियो सिटी पर जारी रखतें हुए कहता हैं की “में जो बात कर रहा हूँ वो गलत नहीं आने वाले कल के बारे में हर कोई सोचता हैं लेकिन इस इंसान की चिंता भी गलत नहीं फ्यूचर इन्वेस्टमेंट प्लानिंग में शायद मेरा भला होगा लेकिन अगर फ्यूचर की बात में नेचर की बात होती हैं तो इसमें सभी का भला होगा” और ये बात करके वो दुबारा पुरे उदयपुर से पूछते हैं की आखिर कोन से फ्यूचर की बात उन्हें करनी चाहिए इन्वेस्टमेंट वाली फ्यूचर की बात या नेचर को बचाने वाली फ्यूचर की बात…

उदयपुर ने भी साफ़ कर दिया हैं की इस अनजान शख्स की बात को ही अब रेडियो सिटी आगे बढ़ाएं यही उदयपुर का फैसला हैं और यही रेडियो सिटी का असली मकसद भी, तो आइयें फिर करते उस “फ्यूचर की बात सूरी के साथ” जो हम सभी का फ्यूचर बनाएगा। आपको बता दे की फ्यूचर की बात के प्रेज़ेंटर हैं जे के लक्ष्मी प्रो प्लस सीमेंट और प्रिंट पार्टनर हैं दैनिक नवज्योति और ऑन लाइन मीडिया पार्टनर हैं उदयपुर ब्लॉग, ऑन लाइन न्यूज़ पार्टनर उदयपुर टाइम्स और हम सब की एक ही राय हैं की आइयें बनाएं अपने कल को सुरक्षित रेडियो सिटी की इस मुहीम के साथ, आगे क्या होगा कहाँ से फ्यूचर की बात की पहल शुरू होगी जानने के लिए सुनते रहिये रेडियो सिटी 91.9 FM, रग रग में दौड़े सिटी एफएम बोले तो रेडियो सिटी.

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal