उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में मेवाड़ के युवा कलाकारों का सम्मान

उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में मेवाड़ के युवा कलाकारों का सम्मान

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के नेहरू युवा केंद्र प्रतापगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में मेवाड़ के भीण्डर, मावली व लसाडि़या के युवाओ को सम्मानित किया गया।

 
उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में मेवाड़ के युवा कलाकारों का सम्मान

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश के नेहरू युवा केंद्र प्रतापगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में मेवाड़ के भीण्डर, मावली व लसाडि़या के युवाओ को सम्मानित किया गया।

जिला युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र उदयपुर की ओर से उदय लाल जटिया के नेतृत्व में शिविर में पहुंचे युवाओ ने लगातार 5 दिनों तक राजस्थानी संस्कृति का परिचय देते हुए “पधारों म्हारे देश…… से लेकर घूमर, मेवाड़ी घेर, राजस्थानी डांस के साथ महाराणा प्रताप की गाथा“ को प्रस्तुत कर देश के कोने-कोने से आये युवाओं का दिल जीत लिया। वही दीक्षा गोपावत एवं पार्टी ने राजस्थानी लोग नृत्य की प्रस्तुति दे कर प्रतिभागियों को थिरकने को मजबूर कर दिया और लसाडिया के युवाओ ने मनमोहक गैर नृत्य प्रस्तुत सभी को मेवाड़ी परम्परा से रूबरू कराया।

शिविर में उदयपुर के रेवंत सिंह व् हरीश लौहार व् टीम ने भोपजी का भाव हास्य् नाट्य मंचन कर स्वछ भारत मिशन, कैश लेस स्कीम के प्रति अपनाने का जागरूक संदेश दिया। युवाओ ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के नव नियुक्त उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह को मेवाड़ी पाग पहनाकर स्वागत किया। शिविर में 12 राज्यों के 250 से अधिक युवाओं ने भाग लिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal