टीएडी के प्रमुख शासन सचिव ने आवासीय विद्यालयों व आश्रम छात्रावासों का किया निरीक्षण


टीएडी के प्रमुख शासन सचिव ने आवासीय विद्यालयों व आश्रम छात्रावासों का किया निरीक्षण

टीएडी के प्रमुख शासन सचिव रहे सराड़ा और सलूंबर क्षेत्र के दौरे पर

 
tad

जनजाति अंचल में शैक्षिक संसाधनों को बेहतर बनाने के दिए निर्देश

उदयपुर, 20 अक्टूबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता मंगलवार को उदयपुर के जनजाति क्षेत्र सराड़ा व सलूंबर क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने इन क्षेत्रों में विभाग के आवासीय वि़द्यालयों व आश्रम छात्रावासों के साथ अन्य संस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने जनजाति शिक्षण संस्थाओं में तकनीकी नवाचारों के साथ अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
 

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त व संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट व अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण पर निकले प्रमुख शासन सचिव गुप्ता ने सर्वप्रथम सराड़ा में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां नवनिर्मित विद्यालय भवन का जायजा लिया और इसके बेहतर संचालन के साथ यहां आवश्यक सुविधाओं के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए। गुप्ता ने यहां कक्षा कक्ष व प्रयोगशालाओं का भी निरीक्षण किया और शिक्षण व्यवस्था के बारे में चर्चा करते हुए बच्चों को सरकार के स्तर पर उपलब्ध कराई जा रही हर सुविधा का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की शिक्षण संस्थाओं में तकनीकी नवाचारों का उपयोग करते हुए शिक्षण व्यवस्था को हाइटेक बनाने के प्रयास जारी है ऐसे में उन्होंने अधिकारियों को हाई स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने वहां खिड़कियों में वायर गेज के साथ दरवाजे लगाने के भी निर्देश दिए और बिजली के खुले तारों को देख कर उन्हें शीघ्र व्यवस्थित करने को कहा ताकि  किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो। प्रमुख शासन सचिव ने छात्रों व छात्राओं के हॉस्टल्स का भी निरीक्षण किया और छात्रावासों में दी जाने वाली भोजन, आवास एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से चर्चा की।
 

मां बाड़ी केंद्र के बच्चों ने फर्राटे से सुनाएं पहाड़े व कविताएं:
टीएडी के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता सराडा ब्लॉक के वेलु मंगरी मां बाड़ी केंद्र पर पहुंचे। वहां उन्होंने बच्चों से संवाद किया। शैक्षिक गुणवत्ता देखने के लिए उन्होंने बच्चों से पहाड़े सुनाने को कहा तो बच्चे फर्राटे से पहाड़े सुनाने लगे। गुप्ता ने बच्चों को 7 का पहाड़ा पूछा तो बच्चों ने इसे भी एक सांस में ही सुना दिया। इस दौरान बच्चों ने आकर्षक हाव-भावों के साथ कविताएं सुनाकर अतिथियों को प्रभावित किया। मां बाडी केन्द्र में बच्चों की गतिविधियों के देख उन्होंने शिक्षा सहयोगी भैरूलाल मीणा व टीम प्रबंधन को सराहा और इसे अन्य मां-बाडी केन्द्रों के लिए अनुकरणीय बताया।

 

मां बाड़ी केन्द्र में दाल चखकर बोले-वेरी टेस्टी:
प्रमुख शासन सचिव गुप्ता ने बच्चों को प्रतिदिन दिए जाने वाले मिड डे मील के बारे में जानकारी ली और बच्चों से आज सुबह के खाने के बारे में पूछा तो बच्चों ने बताया कि उन्हें सुबह बिस्कीट का पैकेट दिया गया था। इसके बाद गुप्ता ने रसोई में तैयार हो रहे भोजन की गुणवत्ता भी परखी। इस दौरान उन्होंने रसोई में पक रही दाल को चखा और दाल को चखकर बोले-वेरी टेस्टी। टीएडी आयुक्त भट्ट ने भी दाल को चखकर कुक को धन्यवाद बोला। इस दौरान उन्होंने पेयजल समस्या के बारे जानकारी मिलने पर अधिकारियों को कहा कि हर मां बाड़ी केंद्र पर हैंडपंप की व्यवस्था हो।

 

चावंड में स्वास्थ्यकर्मी प्रशिक्षण कार्यक्रम में की शिरकत:
टीएडी के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता ने अपने उदयपुर दौरे के दौरान चावंड में स्वास्थ्यकर्मी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत की। यह प्रशिक्षण स्वच्छ परियोजना के तत्वावधान में हो रहा है। गुप्ता ने स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद किया और उनकी समस्याओं और क्रियाकलापों के बारे में जानकारी ली। प्रशिक्षणार्थियों ने प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि वे एनएम की तरह काम करते है इसके लिए उनके मानदेय में भी बढ़ोतरी होनी चाहिए। इस पर आयुक्त भट्ट ने 3500 रुपये मानदेय करने के प्रस्ताव सरकार को पहले से ही भेज दिए जाने की बात कही। यहां से गुप्ता सलूंबर पहुंचे और यहां टीएडी के आश्रम छात्रावास का निरीक्षण करते हुए दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर टीएडी उपायुक्त पर्वतसिंह चुण्डावत, गिरीराजसिंह कतिरिया, हरिशचंद्र सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal