नगर निगम बोर्ड की शनिवार को हुई बजट बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 385 करोड़ 96 लाख 63 हजार रुपए का बजट पास कर दिया। इस बैठक में सबसे पहले एलिवेटेड रोड पर चर्चा हुई। पार्षदों का भत्ता या मानदेय 3700 रुपए बढ़ाकर 10000 करने का प्रस्ताव पास कर राज्य सरकार को भेजने का निर्णय किया गया।
महापौर गोविन्द सिंह टांक की अध्यक्षता में हुई बैठक में वित्त समिति अध्यक्ष रुचिका चौधरी ने बजट पेश किया गया। बजट में 16142 लाख रूपये की आय होने का अनुमान लगाया गया है।
शहर विधयक गुलाबचंद कटारिया, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, आयुक्त हिम्मत सिंह बारहठ, उपायुक्त अनिल शर्मा की मौजूदगी में मीटिंग के दौरान हंगामा भी होता रहा। उल्लेखनीय है की 272 भूखंड के खुर्दबुर्द करने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। जिसमे कई तरह की गड़बड़ियां सामने आ रही है। चंपा बाग पर भी सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस पार्षदों ने पोस्टर दिखाकर इन दोनों मामलों की जांच एसओजी से कराने की मांग की।
उपमहापौर पारस सिंघवी ने शहर व ग्रामीण विधायक के सामने प्रस्ताव रखा कि सभी पार्षदों को वार्ड में कम से कम 2-2 लाख का काम करवाने का अधिकार मिले तो बेहतर होगा। इस पर दोनों विधायकों ने कहा कि विधायक निधि की गाइड लाइन के मुताबिक जो भी पार्षद प्रस्ताव देगा, हम उसके काम को करवाएंगे।
शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने एक प्रस्ताव रखा कि दूध तलाई पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। फूलों की घाटी की तरह यहां भी जिप लाइन ट्रेक लगाना चाहिए। निगम इस पर प्रस्ताव तैयार करे तो पूरा पैसा मैं विधायक फंड से दे दूंगा।
टाउनहॉल रोड पर एक भी कट नहीं होने से लोगों को दूसरी ओर जाने के लिए ओवरब्रिज का प्रस्ताव रखा जिस पर महापौर गोविंद सिंह टांक ने कहा कि इसके लिए एक कंपनी का प्रस्ताव आया है, हम इस पर विचार करके जल्दी ही निर्णय लेंगे। बैठक में पार्षद छोगालाल भोई ने भी शहर के विकास को लेकर अपने विचार रखे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal