प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों की बैठक 22 अक्टूबर को
डूंगरपुर, 21 अक्टूबर। डूंगरपुर जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चौरासी के रिक्त पद पर निर्वाचन के लिए विधानसभा उप चुनाव-2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराए जाने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक 22 अक्टूबर को सायं 4 बजे जिला कलक्टर कार्यालय के ईडीपी सभागार में आयोजित की जाएगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाकड़ ने समस्त प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों को बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
होम वोटिंग के लिए आवेदन बुधवार तक करें
अब तक 7 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2,431 आवेदन प्राप्त
जयपुर-डूंगरपुर, 21 अक्टूबर। विधानसभा उपचुनाव के दौरान 7 विधानसभा क्षेत्रों में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी. 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाता घर पर रहकर ही वोट डालने के लिए निर्धारित प्रपत्र 12डी में 23 अक्टूबर बुधवार तक बीएलओ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने सम्बंधित विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पात्र मतदाताओं को आवेदन के आधार पर नियमानुसार होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए चुनाव प्रक्रिया को समावेशी और अधिकतम मतदाताओं की भागीदारी के लिए सुलभ बनाना आवश्यक है। श्री महाजन के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर होम वोटिंग के लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत उप चुनाव के लिए निर्धारित प्रपत्र 12डी में आवेदन बुधवार तक किए जा सकते है। सोमवार तक होम वोटिंग के लिए कुल 2,431 मतदाताओं की ओर से बीएलओ के माध्यम से आवेदन प्राप्त हुए हैं, इनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 1,663 और 768 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं।
शतायु मतदाता सम्मान कार्यक्रम
उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन की पहल पर बीते दिनों राजस्थान में 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का अभिनन्दन किया गया। एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर राज्य में कुल 11,164 शतायु मतदाताओं का सम्मान किया गया। श्री महाजन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों द्वारा विभिन्न चुनावों के दौरान मतदान के जरिए निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता और लोकतंत्र को मजबूत करने की प्रतिबद्धता का सम्मान करने के साथ ही नई पीढ़ी को मतदान के प्रति जागरूक करना है। निर्वाचन विभाग की ओर से वृद्धजनों का अभिनन्दन करने पर उनके परिजनों, पड़ोसियों सहित अन्य युवाओं को भी मतदान के जरिए लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाने की प्रेरणा मिलेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, सम्मान कार्यक्रमों की श्रृंखला जिला एवं ब्लॉक से लेकर बूथ स्तर तक आयोजित हुई, जिसमें वृद्ध मतदाताओं को शाल, श्रीफल और अभिनन्दन पत्र भेंट किए। इस दौरान कई मतदाता, जो शारीरिक स्थिति के कारण पोलिंग बूथ आदि सार्वजनिक स्थान पर नहीं आ सके, उनको बीएलओ एवं अन्य अधिकारियों ने घर पर जाकर अभिनन्दन-पत्र भेंट किए गए।
वोटर हेल्पलाइन एप से मतदाता सूची में देख सकते हैं अपना नाम
किसी नागरिक का नाम मतदाता सूची में है या नहीं, इसकी जानकारी वह वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाइन एप तैयार किया गया है। इस एप के माध्यम से कोई भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में देख सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि यह एंड्रायड आधारित एप हैं। एन्ड्रॉयड फोन में एप डाउनलोड कर मतदाता सूची में अपना नाम वेरीफाई कर सकते हैं। इस एप पर उपलब्ध चार तरीकों से मतदाता अपना नाम देख सकता हैं। मोबाइल नंबर, बार कोड के माध्यम से, कुछ आवश्यक जानकारी जैसे अपना नाम, पिता का नाम, उम्र, जेंडर, राज्य, जिला और संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी भरकर अथवा अपना ईपिक नंबर डालकर मतदाता सूची में नाम देख सकते हैं।
आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत पर 100 मिनट में होगी कार्रवाई
स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल तैयार करने में कारगर सी-विजिल एप
विधानसभा उप चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के सी-विजिल एप का उपयोग कर आमजन लोकतंत्र के सजग प्रहरी की भूमिका निभा सकते हैं। सी-विजिल के माध्यम से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इस शिकायत पर 100 मिनट में कार्यवाही होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने बताया कि अगर चुनाव में कहीं शराब या धन बांटा जाता है, सार्वजनिक स्थानों पर हथियारों का प्रदर्शन, समाज में वैमनस्यता फैलाने वाला भाषण, संपत्ति विरूपण या कोई फेक या पेड न्यूज दिखाई दे तो सी विजिल एप पर शिकायत कर सकते हैं। सिर्फ एक फोटो, ऑडियो या वीडियो बना कर चुनाव आयोग के सी-विजिल एप पर अपलोड करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आमजन से अपील की है कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सी-विजिल एप के माध्यम से शिकायत करें, ताकि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल मिल सके।
इन मामलों में कर सकते हैं शिकायत
हथियारों का प्रदर्शन, मतदाताओं को प्रलोभन के लिए निःशुल्क उपहारों का वितरण, मतदाताओं को परिवहन साधनों से वोट डालने ले जाना, फेक न्यूज, पेड न्यूज, डराना-धमकाना, सार्वजनिक संपत्ति पर विज्ञापन, धन वितरण, हेट स्पीच, सांप्रदायिक भाषण एवं शराब व नशीले पदार्थ के वितरण सम्बन्धित शिकायत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता के चाहने पर नाम गोपनीय रखा जाएगा।
ऐसे काम करता है सी-विजिल
यह एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड यूजर इसे गूगल प्ले स्टोर से और एपल यूजर एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इंस्टॉल करने पर कैमराए लोकेशन, ऑडियो और फाइल्स एक्सेस करने की अनुमति मांगी जाती है। इसके बाद भाषा चुनने का विकल्प मिलता है। इस एप में झूठी शिकायत रोकने के लिए लाईव फोटो, वीडियो या ऑडियो भेजने की सुविधा दी गई है। ऐप के माध्यम से मतदाता फोटो और वीडियो के साथ जहां गड़बड़ी हो रही हो उस स्थान की लोकेशन स्वतः अटेच रहेगी और विवरण लिखकर पूरी जानकारी उपलब्ध करवा सकते हैं।
सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण
जिले के चौरासी वि.स. क्षेत्र उपचुनाव को लेकर सोमवार को ईडीपी सभागार में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम-वीवीपेट का हैंड्स ऑन करवाया गया। प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर अधिकारी के कर्तव्य और जिम्मेदारियां, डाक मतपत्र से मतदान, मॉक पोल, सेक्टर अधिकारियों के लिए चेक लिस्ट, सेक्टर अधिकारी की भूमिका सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई और सभी की शंकाओं और जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश धाकड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव में पीठासीन अधिकारियों, मतदान दलों, रिटर्निंग अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के बीच एक अहम कड़ी के रूप में कार्य करते हैं। चुनाव की घोषणा से लेकर चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक चुनाव प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होते हैं। सेक्टर अधिकारी यह सुनिश्चित करते हैं कि मतदान दल और सभी चुनाव सामग्री और उपकरण सुरक्षित रूप से मतदान केन्द्र तक पहुंचें। सभी प्रशिक्षण में बताई गई गाइडलाइन और प्रोटोकॉल की अक्षरशः पालना करें और यदि कोई शंका हो तो अभी समाधान करें। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, जिला स्तरीय दक्ष प्रशिक्षक वैभव पाठक, दुष्यंत पंड्या, ललित कुमार जोशी और रवि कुमार उपस्थित थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal