राजस्थान में एक बार फिर से कोराना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। 27 नवंबर को राजस्थान में 17 लोगों के संक्रमण होने के बाद कुल 199 संक्रमित हैं, जिनमे 20 से ऊपर बच्चे हैं। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर हर तरफ चर्चा की जा रही है। तीसरी लहर कब आएगी और यह कितनी गंभीर होगी, ऐसे सवाल आपके मन में भी जरुर होंगे।
27 नवम्बर को हुई विडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने वैक्सीन अभियान पुनः शुरू करने के आदेश दिए और इस सम्बन्ध में सभी ज़िला कलक्टर, सीएमएचओ एवं अन्य अधिकारी को निर्देश दिए।
वीसी के माध्यम से कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। निर्देश दिए कि जिन लोगों ने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज अभी तक नहीं लगवाई है, उन्हें अभियान चलाकर जागरूक किया जाए ताकि वैक्सीनेशन से कोरोना संक्रमण के खतरे को न्यूनतम किया जा सके। pic.twitter.com/9FysMvyFXL
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 27, 2021
तीसरी लहर की संभावना को लेकर कई तरह की भ्रामक जानकारियां भी इस वक्त तेज़ी से फैल रही है। इन्हीं खबरों के बीच दो दिन से सोशल मिडिया पर एक संदेश तेज़ी से वायरल हो रहा है। इसमें बताया जा रहा है कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश के कुछ शहरों में फिर से रात्री कालिन कर्फ्यू लगा दिया गया है और शादी समारोह में 50 मेहमानों कि संख्या अनिवार्य कर दी है, यह मेसेज गलत है।
मुख्यमंत्री ने विडिओ कान्फ्रन्स में कहा कि ज़िला कलक्टर, सीएमएचओ एवं अन्य अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके जिलों में अधिकाधिक लोगों को दूसरा डोज़ भी समय पर लग जाए, ताकि संक्रमण की गंभीर स्थिति से बचाव हो सके। वैक्सीनेशन में राजस्थान को मॉडल स्टेट बनाएं और जिन लोगों के वैक्सीन नहीं लगी है, उन सभी को वैक्सीन लगाई जाए।
जिला कलक्टर, सीएमएचओ एवं अन्य अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके जिलों में अधिकाधिक लोगों को दूसरा डोज भी समय पर लग जाए, ताकि संक्रमण की गंभीर स्थिति से बचाव हो सके। वैक्सीनेशन में राजस्थान को मॉडल स्टेट बनाएं और जिन लोगों के वैक्सीन नहीं लगी है, उन सभी को वैक्सीन लगाई जाए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 27, 2021
उन्होंने कहा कि चूँकि कुछ देशों में फैले कोविड के नए वेरियंट ‘ओमीक्रॉन’ को डब्ल्यूएचओ ने वेरियंट ऑफ कंसर्न माना है,इसे देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट पर रहते हुए आवश्यक तैयारियां रखे।
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड की पहली और दूसरी लहर के बाद भारत सरकार को अब पूरा अनुभव है... पूरी तरह, पूरे देश को बचाने के लिए अभी से ही बहुत ज्यादा गंभीरता से ध्यान रखना पड़ेगा जिससे कि यहां पर थर्ड वेव की नौबत ही नहीं आए।
कोविड की पहली और दूसरी वेव के बाद भारत सरकार को अब तो पूरा अनुभव है... पूरी तरह, पूरे देश को बचाने के लिए अभी से ही बहुत ज्यादा गंभीरता से ध्यान रखना पड़ेगा जिससे कि यहां पर थर्ड वेव की नौबत ही नहीं आए।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 27, 2021
Talked to media at EHCC Hospital (Jaipur) pic.twitter.com/M6cnWPtBx8
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal