अवैध मदिरा के विरूद्ध आबकारी की लगातार कार्रवाइयां: 2,35,721 लीटर वाश नष्ट किया गया


अवैध मदिरा के विरूद्ध आबकारी की लगातार कार्रवाइयां: 2,35,721 लीटर वाश नष्ट किया गया

दो माह में प्रदेश में 3457 मामले दर्ज, 2149 गिरफ्तार

 
आबकारी

उदयपुर, 21 जून। प्रदेश भर में अवैध मदिरा तैयार करने अथवा परिवहन व भंडारण जैसी गतिविधियों की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग की ओर से लगातार कार्रवाइयां जारी हैं। इस वित्तीय वर्ष के पहले दो माह में प्रदेश भर में 3457 प्रकरण दर्ज करते हुए 2149 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

2,35,721 लीटर वाश नष्ट किया गया

आबकारी आयुक्त कुमार पाल गौतम ने बताया कि अप्रैल व मई महिनों में प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर दबिश, जांच एवं धरपकड़ के दौरान यह कार्रवाइयां की गई हैं। इस दौरान 29 हजार बोतल भारत निर्मित विदेशी मदिरा, 48260 बोतल देसी मदिरा, 10433 बोतल हथकढ़ मदिरा, 9803 बोतल बीयर व 3026 लीटर स्पिरिट बरामद किया गया। साथ ही 2 लाख 35 हजार 7 सौ 21 लीटर वाश नष्ट किया गया। कार्रवाइयों के दौरान 70 दो पहिया वाहन, 12 हल्के चारपहिया वाहन व 5 भारी चारपहिया वाहन जब्त किए गए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal