चार स्थानों से आटे के नमूने, प्रभावित क्षेत्र से पानी की भी हुई जांच
ग्रामीण क्षेत्रों में भी हुई त्वरित कार्यवाही
एक हजार से अधिक घरों का हुआ सर्वे
उदयपुर, 22 जून 2021 । सोमवार को निर्जला एकादशी के उपलक्ष में उदयपुर जिले के लोगों द्वारा व्रत के दौरान सागार (फलाहार) करने में कांगणी के आटे से बनाए व्यंजनों को खाने के कारण फूड पॉईजनिंग के प्रकरण में जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। प्रशासन ने जहां बीमार मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाते हुए राहत दी है वहीं चिकित्सा विभाग की टीमों के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों से कांगणी के आटे व पानी के नमूने लिए गए हैं।
जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने इस संबंध में चिकित्सा विभाग की टीमों को निर्देश देते हुए जिले भर से रिपोर्ट तलब की और जहां-जहां से रोगियों ने कांगणी का आटा खरीदा वहां से इसके नमूने भी लिए हैं। उन्होंने बताया कि उदयपुर शहर के साथ ही जिले के तीन ब्लॉक में फूड पाईजनिंग की शिकायतें पायी गयी जिसमें उदयपुर शहर के धानमण्डी, जगदीश चौक, रावजी का हाटा, जडि़यों की ओल, कसारों की ओल, रामपुरा साईफन चौराहा, हिरण मगरी, पूला आदि तथा ग्रामीण क्षेत्रों से करणपुर, चुण्डावतों का खेड़ा, बांसलिया (खण्ड भीण्डर), नामरी (खण्ड मावली), कुराबड़ (खण्ड गिर्वा) शामिल हैें।
प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कांगणी के आटे के सेवन से कुल 276 लोग बीमार हुए जिनका समय पर ईलाज किया गया है। सभी मरीजों की स्थिति सामान्य हैं। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेजी गई है।
कलक्टर देवड़ा ने बताया कि इस प्रकरण की जानकारी प्राप्त होते ही प्रशासन सतर्क हो गया और 167 मरीजों को अधीक्षक,महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय व प्रधानाचार्य रवीन्द्रनाथ टैगोर आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के निर्देशन में सोमवार शाम को ही चिकित्सालय के आपातकालीन इकाई में तत्काल प्रारंभिक चिकित्सा मुहैया करवाई और रोगियों को मेडिसीन विभाग में भर्ती कराया गया। सभी मरीजों में उल्टी दस्त, जी मिचलाना, चक्कर आना इत्यादि लक्षण पाये गये। सभी मरीजों की स्थिति सामान्य हैं कोई भी मरीज गम्भीर नही हैं एवं ना ही किसी मरीज की मृत्यु हुयी हैं। संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट और जिला कलक्टर चेतन देवड़ा स्वयं भी मंगलवार सुबह एमबी चिकित्सालय पहुंचे और यहां पर मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की जानकारी लेकर चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
कलक्टर देवड़ा ने बताया कि सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने फूड सेफ्टी ऑफिसर अशोक गुप्ता मय टीम के साथ मैसर्स ज्ञान ट्रेडर्स काली बावड़ी धनमण्डी, उदयपुर, मैसर्स खूबचंद ज्ञानमल लखारा चौक धानमण्डी उदयपुर, मैसर्स गोविन्दराम जेउमल जडि़यो की ओल घण्टाघर उदयपुर तथा मैसर्स सैफी ट्रेडिंग कम्पनी, कृषि उपज मण्डी सवीना उदयपुर से खाद्य नमूने (कांगणी का आटा) के सेम्पलिंग की कार्यवाही की। मरीजों से पूछताछ में मालूम चला कि जहां-जहां फूड पॉईजनिंग की शिकायतें पायी गयी, उन लोगों ने इन चारों स्थानो से उक्त आटे की खरीद की थी। सेम्पलिंग समय तहसीलदार, गिर्वा मय टीम उपस्थित थे। आटे की सेम्पलिंग के बाद प्रयोगशाला में जांच हेतु भिजवा दिया गया हैं। इसी प्रकार उदयपुर शहर के प्रभावित क्षेत्र से पानी के सेम्पल भी लिये गये हैं जिन्हे जांच हेतु हिरण मगरी स्थित सेटेलाईट अस्पताल भिजवाएं गए हैं।
कलक्टर देवड़ा ने बताया कि विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर सर्वे किया जा रहा हैं। शहर में आज कुल 664 घरों का सर्वे किया गया एवं ग्रामीण क्षेत्र में 405 घरों का सर्वे किया गया जिसमें कोई गम्भीर मरीज नहीं पाया गया। सभी लोगों को सर्वे टीमों द्वारा सलाह दी गयी कि अगर घर में कांगणी का आटा लाकर रखा हैं तो उसका सेवन नहीं करें।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal