उदयपुर 16 अक्टूबर 2024। मौसमी बीमारियों के तहत चल रहे स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान में घर-घर सर्वे कार्य किया जा रहा है। शहर में 180 टीमों के साथ अब नर्सिंग विद्यार्थी भी इस कार्य में सहयोग देंगे। डीबीसी की संख्या बढ़ाकर 182 कर दी गई है। एक डीबीसी प्रतिदिन 30 घरों का सर्वे कर रिपोर्ट मरुधरा ऐप पर अपलोड करेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि जिलें में वर्तमान में 79 डीबीसी को नियोजित कर उनसे एन्टीलार्वल, एन्टीएडल्ट गतिविधियों, फोकल स्प्रे एवं सोर्स रिडक्शन कार्य करवाया जा रहा है एवं रिर्पोटिंग ओडीके मरूधर एप के माध्यम से करवाई जा रही है।
जिले में आशा, एएनएम एवं डोमेस्टिक ब्रीडींग चैकर की टीम द्वारा स्वास्थ्य दल आपके द्वारा अभियान के अन्तर्गत घर घर सर्वे कार्य कर एन्टीलार्वल, एन्टीएडल्ट गतिविधियों, फोकल स्प्रे एवं सोर्स रिडक्शन कार्य किया जा रहा है। 1 एपीआई से अधिक संवेदनशील क्षेत्रों में अल्फा सायपरमेथ्रिन का प्रथम चरण पूर्ण कर द्वितीय चरण 01.08.2024 से प्रारम्भ कर दिया गया है जो दिनांक 15.10.2024 तक पूर्ण किया ।
वर्तमान में आशा, एएनएम की टीम एवं कुल 79 डीबीसी कार्य कर रहे है एवं फोगिंग कार्य जारी है। प्रत्येंक केसे के घर पर रोकथाम एवं नियन्त्रण कार्यवाही के तहत 50 घरो के सर्वे के साथ फोकल स्प्रे किया जा रहा है, उक्त कार्य की गुणवत्तापूर्ण करने हेतु सेक्टर चिकित्सा अधिकारी को मॉनीटरिंग हेतु पाबन्द किया गया है ।
उदयपुर शहर को 4 भागों में बॉट कर सभी जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त कर प्रतिदिन क्षेत्र में सुपरविजन कर एक्शन टेकन का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये गये है जो प्रतिदिन सांय अधोहस्ताक्षरकर्ता को रिपोर्ट करते है!
• समस्त चिकित्सा संस्थानों पर कीटनाशक (एमएलओ, टेमिफोस, पायरेथ्रम) पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
• समस्त चिकित्सा संस्थानों पर दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चत करने के निर्देश दिये गयें है ।
• आईईसी पेम्पलेट, पोस्टर, स्टीकर एवं एफएम रेडियों, सोशल मिडिया के माध्यम से की जा रही है
मौसमी बीमारियों से अधिक प्रभावित क्षेत्रों के अर्बन के 13 चिकित्सा प्रभारियों,9 बीसीएमओ और शहरी कार्यक्रम प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि आप द्वारा की जा रही प्रभावी मॉनिटरिंग की रोज़ के रोज़ प्रस्तुत करे और डेंगू को प्रभावी रोकथाम एव नियंत्रण हेतु उच्चतम आवश्यक कदम उठाये।
नगर निगम द्वारा दो फोगिंग मशीनों से प्रतिदिन फोगिंग करवाई जा रही है।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन ने बताया कि स्वास्थ्य दल आपके द्वार तृतीय चरण 4 अक्टूबर से जारी है। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए टीमों द्वारा घर-घर सर्वे किया जा रहा है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
आज पोजिटिव आये केसेज के घरों पर क्षेत्र के चिकित्सा प्रभारी की देखरेख में गतिविधियां की जा रही है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी द्वारा क्षेत्रीय पार्षदों के साथ जागरूकता हेतु सहयोग लिया जा रहा है। पार्षदों को साथ लेकर सोर्स रिडक्शन, एंटी लार्वा, और एंटी एडल्ट एक्टिविटी के लिए लोगों को समझाया जा रहा है।
जिला नोडल अधिकारियों द्वारा निरीक्षण और क्रास वेरिफिकेशन किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ बामनिया द्वारा इनसे प्रतिदिन के निरीक्षण की रिपोर्ट मांगी गई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal