उदयपुर 17 दिसंबर 2020 । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नगर उपखण्ड प्रथम में वार्षिक रखरखाव के चलते संबंधित क्षेत्रों में 18 दिसंबर को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
सहायक अभियंता चन्द्रमा सिंह यादव ने बताया कि संबंधित क्षेत्र सेक्टर 5, 7 व 8, सवीना, बरकत कॉलोनी, मुर्शिद नगर, विनायक नगर, विजयसिंह पथिक नगर कच्ची बस्ती, मेवाड़ा भट्ट कॉलोनी, विनायकपुरी, हॉउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सेक्टर-14 के विभिन्न ब्लॉक्स, बसन्त विहार, महावीर कॉलोनी, शांती नगर, आदिनाथ नगर, एफसीआईएच डबल स्टोरी, वतसल कॉलोनी, इन्द्रा कॉलोनी कच्ची बस्ती, अम्बेडकर कॉलोनी, बसन्त विहार योजना आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी एवं देरी से अल्प दबाव से कम समय के लिए सप्लाई की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal