उदयपुर 28 दिसंबर 2023। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं में 31 अगस्त 2023 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए प्रधान, पंचायत समिति सदस्यों, सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंच के पदों पर उपचुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत 1 जनवरी को नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे। मतदान 10 जनवरी 2024 को होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार मतदान दिवस पर संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
उदयपुर में यहां होंगे चुनाव
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उदयपुर जिले की लसाड़िया पंचायत समिति के वार्ड 1 एवं फलासिया के वार्ड 8 के सदस्य के लिए उपचुनाव होगा। इसके अलावा मावली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत घासा के सरपंच तथा झाडोल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धोबावाड़ा के उपसरपंच के लिए निर्वाचन प्रक्रिया होगी।
वहीं ग्राम पंचायत धोबावाड़ा के वार्ड 2, अंबासा के वार्ड नंबर 2 एवं 6, टीडी के वार्ड नंबर 11, नैनबारा की वार्ड नंबर 6, रोयडा के वार्ड नंबर 5, सोम के वार्ड नंबर 6, खुलावास के वार्ड नंबर 1, तिलोई के वार्ड नंबर 1, रावछ के वार्ड नंबर 2, आंजरोली खास के वार्ड नंबर 1 तथा ग्राम पंचायत कातर के वार्ड नंबर 1 के रिक्त हुए वार्डपंच पद पर निर्वाचन होना है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal