उदयपुर 16 जनवरी 2024। उदयपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट एवं जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में जिले में आवागमन को सुगम बनाने एवं निर्बाध यातायात के लिए अतिक्रमण हटाने कार्यवाही लगातार जारी है।
मंगलवार को उदयपुर विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश जोशी के निर्देशन में भूमि अवाप्ति अधिकारी मनसुख डामोर एवं तहसीलदार रणजीत सिंह विठू के नेतृत्व में फतहपुरा चौराहा विस्तार में पूर्व में आ रहे भवन एवं अन्य निर्माण को हटाया गया इस उपरान्त यहां एक व्यावसायिक दुकान थी जिसे दुकानदार द्वारा स्वयं के स्तर पर हटाये जाने समय चाहा गया, के बावजूद दुकानदार को दुकान खाली करने हेतु बार-बार निर्देशित किया गया। इस उपरान्त भी इनके द्वारा मौके से निर्माण नहीं हटाया गया।
इस निर्माण से चौराहे के विस्तार में समस्या उत्पन्न हो रही थी। उक्त निर्माण को आज दिनांक को हटाया गया। कार्यवाही के दौरान भू-अभिलेख निरीक्षक चिरन्तन शर्मा, गणपत शर्मा, पटवारी सूरपालसिंह सोलंकी एवं होमगार्ड जवान उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal