गोगुन्दा CHC का किया औचक निरीक्षण, स्टाफ मिला नदारद


गोगुन्दा CHC का किया औचक निरीक्षण, स्टाफ मिला नदारद 

RCHO डॉ अशोक आदित्य ने कारण बताओ नोटिस देकर जबाव मांगा
 
inspection gogunda CHC

उदयपुर 28 दिसंबर 2023 । जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी (आरसीएचओ) डॉ अशोक आदित्य गुरुवार को गोगुंदा सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर औचक निरीक्षण को पहुंचे। सुबह 9 बजे निर्धारित समय पर उन्हें एक नर्सिंग कर्मी और एक चिकित्सा अधिकारी संजय गर्ग मौजूद मिले। बाकी स्टाफ नदारद मिला। जिन्हें कारण बताओ नोटिस देकर जबाव मांगा गया है। 

दरअसल, आरसीएचओ सुबह 9 बजे सामुदायिक केन्द्र पहुंचे थे। तब एक चिकित्सा अधिकारी सहित एक नर्सिंग स्टाफ वहां मिला। एक नर्सिंगकर्मी 10 मिनट देरी से पहुंचा तो बाकी 2 नर्सिंग कर्मी सुबह 9:25 बजे तक भी नहीं पहुंचे। साथ ही जो नाइट शिफ्ट वाला स्टाफ ड्यूटी पर था वह भी सुबह 9 बजे के बजाय समय से पहले ही रवाना हो गया। ऐसे में आरसीएचओ ने चिकित्सा अधिकारी को पूरे स्टाफ को समय पर बुलाने के लिए पाबंद किया। 

आरसीएचओ ने स्टाफ को समय पर पहुंचने की हिदायत दी। इसके अलावा उन्होंने हॉस्पिटल में सफाई व्यवस्था देखी। दवाई की उपलब्धा, विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति सहित अन्य रिकॉर्ड देखे। साथ ही वहां इलाज के लिए पहुंचे लोगों से बातचीत करके फीडबैक लिया। 

बता दें, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशक डॉ रवि प्रकाश माथुर ने प्रदेशभर में चिकित्सा के आला अधिकारियों को चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत संयुक्त निदेशक एवं उपनिदेशक द्वारा जिला अस्पताल व उप जिला अस्पताल, सैटेलाइट हॉस्पिटल, सीएमएचओ, आरसीएचओ, एडिशनल सीएमएचओ, डिप्टी सीएमएचओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया। साथ ही बीसीएमओ द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया गया।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal