फायर एनओसी नहीं लेने पर बहु मंजिला भवन और व्यवसायिक केंद्र होंगे सीज


फायर एनओसी नहीं लेने पर बहु मंजिला भवन और व्यवसायिक केंद्र होंगे सीज

आपदा प्रबंधन एवं अग्निशमन समिति 

 
UMC

उदयपुर 11 सितंबर 2024 । नगर निगम आपदा प्रबंधन एवं सहायता समिति की बैठक बुधवार को समिति अध्यक्ष महेंद्र भगोरा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, इस दौरान निगम उप महापौर पारस सिंघवी, समिति सदस्य कुसुम पंवार, ज्योति लोहार, चन्द्रकला बोल्या, गौरव प्रताप सिंह, भरत जोशी, शंकर चन्देल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबुलाल चौधरी, अग्निशमन अधिकारी शिवराम मीणा आदि उपस्थित रहे।

नगर निगम आपदा प्रबंधन एवं सहायता समिति अध्यक्ष महेंद्र भगोरा ने बताया कि समिति की महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को आयोजित की गई जिसमें जनहित को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 

फायर एनओसी नहीं लेने पर बहु मंजिला भवन और व्यवसायिक केंद्र होंगे सीज

बैठक में समिति अध्यक्ष भगोरा द्वारा संज्ञान में लाया गया कि उदयपुर शहर एवं आसपास कई स्थानों पर स्थित बहु मंजिला इमारत एवं व्यवसायिक गतिविधियां करने वाले फर्म बिना फायर एनओसी के ही संचालित की जा रही है जिससे कभी भी बड़ा हादसा शहर में गटीत हो सकता है। इसको लेकर सर्वसम्मति से तय किया गया कि जो भी बहु मंजिला इमारत एवं व्यावसायिक संस्थाएं कल कारखाने बिना नगर निगम की फायर एनओसी के संचालित किए जा रहे है उन पर कानूनी संवत कार्रवाई करते हुए पहले 3 नोटिस जारी किए जाएंगे एवं यदि उसके उपरांत भी संबंधित बहु मंजिला इमारत एवं फर्मों द्वारा निगम कार्यालय में एनओसी हेतु आवेदन नहीं किया जाता है तो ऐसी इमारतों और फर्मों को तुरंत प्रभाव से सीज करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जिससे बड़ी जन धन की हानि को होने से बचाए जा सके। 

15 वर्ष पुराने वाहनों का हो पुनः उपयोग

नगर निगम आपदा प्रबंधन एवं सहायता समिति बैठक में मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम के अग्निशमन बेड़े में 10 वाहन जो 15 वर्ष पुराने हो चुके हैं। एनजीटी और जिला परिवहन विभाग की गाइड लाइन द्वारा उन्हें शहर में संचालित नहीं किया जा सकता है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में इन वाहनों का उपयोग किया जा सकता है। अतः ऐसे वाहनों के पुन उपयोग हेतु उप महापौर पारस सिंघवी ने प्रस्ताव दिया की ऐसे वाहनों को नगर पालिका क्षेत्र में आसानी से संचालित किया जा सकता है। इन अग्निशमन वाहनों की वहा पर आवश्यकता भी है। जिस पर सर्वसम्मति से अग्रिम कार्यवाही हेतु समिति अध्यक्ष महेंद्र भगोरा एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी को जिम्मेदारी दी गई।

निगम अनुबंध पर रखेगा तीन गोताखोर

नगर निगम आपदा प्रबंधन एवं सहायता समिति की बैठक में 3 गोताखोर अनुबंध पर रखने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। ज्ञात रहे कि उदयपुर शहर झीलों का शहर है यह पर्यटकों के लिए यह महत्वपूर्ण शहर है। कई बार जिलों में घटनाएं दुर्घटनाएं होती हैं उस समय गोताखोर के अभाव में नगर निगम द्वारा त्वरित सहायता में समस्या होती है। जिस पर  तय किया गया की तीन गोताखोर अनुबंध के आधार पर नियुक्त किए जाएंगे।

निगम क्रय करेगा छोटा रेस्क्यू वाहन

नगर निगम मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि शहर में वर्षा काल, तूफान, तेज हवा आदि समय पेड़ गिरने की स्थिति में या अन्य आपदा जनित स्थिति में बड़े वाहनों को सकरी गलियों में नहीं ले जाया जा सकता है इस कारण रेस्क्यू के दौरान कई तरह की समस्या होती है। जिस पर बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की जल्द ही जल्द ही छोटा रेस्क्यू वाहन जैसे बोलेरो पिकअप क्रय किया जाए।

नए अग्निशमन केंद्र का लिया प्रस्ताव, निगम भूमि हेतु यूडीए को भेजेगा पत्र

नगर निगम आपदा प्रबंधन एवं सहायता समिति की बैठक में उदयपुर शहर के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की। समिति अध्यक्ष महेंद्र भगोर ने बताया कि वर्तमान में शहर में पांच स्थानों पर अग्निशमन केंद्र संचालित किया जा रहे हैं जो की अशोकनगर चेतक सर्कल पारस तिराहा सुंदरवास पुरोहितों की माधुरी आदि में स्थित है लेकिन यदि दूर स्थान पर आगजनीय कोई घटना घटित होती है तो अग्निशमन वाहन पहुंचने में काफी समय लग जाता है। शहर का फैलाव चारों तरफ हो रहा है जिस पर सर्वसम्मति से नये अग्निशमन केंद्र सीसारमा, तितरीडी, सुखेर, अम्बेरी आदि क्षेत्रों में स्थापित करने के प्रस्ताव लिया गया।  सीसारमा अंबेरी क्षेत्र में अत्यधिक होटल, रिसोर्टस होने व काफी क्षेत्र जंगलीय होने से आए दिन झाड़ियो मे आग लगने की घटनाएं घटित होती रहती है। सुखेर इण्स्ट्रीयल एरिया होने से फैक्ट्रियां अवस्थित है जिसमें अग्नि दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। पूर्व मे भी अग्नि दुर्घटना हो चुकी है। सुखेर अम्बेरी में अग्निशमन केंद होने से काफी हद तक नुकसान होने से बचाया जा सकेगा। अब निगम द्वारा उदयपुर विकास प्राधिकरण से समन्वय स्थापित कर तीनों क्षेत्रों में एक-एक अग्निशमन केंद खोले जाने हेतु भूमि चिन्हित कर अग्रिम कार्यवाही शुरू की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal