तेज़ रफ़्तार ट्रेलर ने बाइक और मिनी बस को मारी टक्कर, 1 की मौत 10 घायल
उदयपुर 4 जनवरी 2024। ज़िले के गोगुन्दा पिंडवाड़ा हाईवे पर एक भीषण हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। यह हादसा खोखरिया नाल के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में लेते हुए मिनी बस को भी टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रेलर चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया, जबकि मिनी बस में सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
हादसे में मिनी बस में सवार 10 से अधिक लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से घायलों को बस से बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाने के लिए निजी वाहनों का सहारा लिया।
सूचना मिलने पर बेकरिया पुलिस, हाईवे टीम और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। हालांकि, ट्रेलर चालक केबिन में बुरी तरह फंसा होने के कारण उसे निकालने में देर लगी।
यह हादसा उसी हाईवे पर हुआ है, जहां कल भी एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई थी। स्थानीय प्रशासन ने सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सख्त कार्रवाई की आवश्यकता जताई है।
हादसे में मृत बाइक सवार की पहचान की जा रही है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।