Dungarpur: दो कारों की भिंड़ंत में 1 की मौत, 15 घायल
डूंगरपुर ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
Updated: May 17, 2025, 13:40 IST
डूंगरपुर 17 मई 2025। ज़िले के नेशनल हाइवे NH-927 पर वरदा थाना क्षेत्र के टामटिया मोड़ पर दो कारों की आमने सामने भिंड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए। हादसे में मृतक युवक की पहचान भचडिया निवासी राजू रोत के रूप में की गई है।
हादसे में घायल लोगो को ज़िले के सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहाँ से गंभीर घायलों को डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी घायल डूंगरपुर ज़िले के ही निवासी है। हादसा शुक्रवार रात को घटित हुआ। मृतक राजू रोत के शव सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
Source: Media reports