उदयपुर बांसवाड़ा मार्ग पर दो कारो की भिड़ंत में 1 की मौत, 4 घायल
घटनास्थल पर एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत
May 11, 2023, 18:31 IST
उदयपुर 11 मई 2023। उदयपुर बांसवाड़ा मार्ग पर साबला से करीब 5 किलोमीटर दूर मुंगेर गांव के पास दो कारो की भिड़ंत हो गई जिनमे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए। मृतक व्यक्ति का नाम चिन्मय बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार एक कार आसपुर से बांसवाड़ा की तरफ जा रही थी तो वहीं दूसरी कार बांसवाड़ा तरफ से उदयपुर की तरफ जा रही थी। साबला से करीब 5 किलोमीटर दूर मुंगेर गांव के पास यह दुर्घटना घटित हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दो कारों में आपसी इतनी जोरदार भिड़ंत हुई कि एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई तो अन्य चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर साबला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है तो वहीं आसपास क्षेत्र के कई लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए।