{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand:भीम में अनियंत्रित निजी ट्रैवल्स बस पलटी, 10 घायल

मौके पर राहत और बचाव कार्य

 

राजसमंद 30 मई 2025। ज़िले के भीम क्षेत्र से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की सूचना सामने आई है। अहमदाबाद से जयपुर जा रही एक निजी ट्रैवल्स बस नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा जस्सा खेड़ा गांव से कुछ दूरी पर हुआ।

हादसे में अब तक 10 यात्रियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए भीम उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ यात्री बस के नीचे दबे हो सकते हैं, जिसके चलते मौके पर राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। सूचना मिलते ही भीम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गई। पुलिस व प्रशासनिक टीमें जेसीबी व अन्य उपकरणों की सहायता से यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास कर रही हैं।

हादसे के कारणों का अभी स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में बस के अनियंत्रित होने की बात सामने आ रही है। स्थानीय लोगों की मदद से भी राहत कार्य में तेजी लाई जा रही है।