शिवालिक डैम में डूबने से 15 वर्षीय बालक की मौत
बांसवाड़ा निवासी बालक परिजनों के साथ पिकनिक मनाने आया था
Jun 16, 2024, 19:00 IST
उदयपुर 16 जून 2024 । ज़िले के गोगुन्दा के शिवालिक डैम में रविवार को एक 15 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बांसवाड़ा के आनंदपुरी निवासी सुमित के रूप में हुई।
जानकारी के अनुसार सुमित अपने परिजनों के साथ डैम पर पिकनिक के लिए पहुंचा था तभी वहां पर गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई।
घटना करीब 1 बजे की बताई जा रही है जिस पर सिविल डिफेंस की टीम को सूचना मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम द्वारा मृतक सुमित के शव को ढूंढ कर पानी से बाहर निकाला गया और उसे उदयपुर की एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया।