×

गुजरात में खाई में कार गिरने से सलूंबर निवासी दो लोगो की मौत 

अम्बाजी-विजयनगर-ईडर हाईवे पर बांध किनारे खाई में गिरी कार

 

सलूंबर 12 नवंबर 2024। गुजरात में एक कार के खाई में गिरने से सलूंबर के दो जनों की मौत हो गई। हादसा सोमवार तड़के हुआ था। दोनों मृतकों के शव सोमवार शाम को सलूंबर में लाये गए। 

जानकारी के अनुसार सलूंबर जिले के बस्सी गांव के निवासी 50 वर्षीय लक्ष्मण सिंह पुत्र गरवर सिंह और 30 वर्षीय करण सिंह पुत्र देवीसिंह देर रात अपने गांव से गुजरात के लिए करण सिंह की कार से रवाना हुए थे।

मृतकों के परिचित सल्लाड़ा निवासी प्रताप सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब चार से पांच बजे के बीच साबरकांठा क्षेत्र में विजयनगर के वनज गांव के पास टर्न पर सामने गाय आने से कार अनियंत्रित होकर अम्बाजी-विजयनगर-ईडर हाईवे पर बांध किनारे खाई में गिर गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने गाड़ी देखी तो भीड़ जमा हो गई और विजय नगर पुलिस को सूचना दी।

दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से दोनों के शव बाहर निकाले और शिनाख्त के बाद उनके परिवारजनों को फोन से सूचित किया । लक्ष्मण और करण दोनों दोस्त है। लक्ष्मण के खेती का काम है और दो बेटे है तो करण सिंह की शादी होनी बाकी है और उसका उदयपुर में कामकाज है।