शादी से लौट रही कार गड्ढे में गिरी दो की मौत, तीन घायल
लोयरा में बीती रात हुआ दर्दनाक हादसा
Jan 18, 2025, 15:34 IST

उदयपुर 18 जनवरी 2025। ज़िले के बडगांव थाना क्षेत्र के लोयरा में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शादी समारोह से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसा तब हुआ जब पांच युवक थूर गांव में शादी समारोह से लौट रहे थे। कार तेज रफ्तार में थी और अचानक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और पुलिस को सूचना दी।
सभी घायलों को एमबी हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां पीयूष और जगदीश को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं बबलू, किशन, पवन का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार को गड्ढे से बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही से ड्राइविंग बताई जा रही है।