कुराबड़ में ट्रेलर ने तीन बाइक सवारों को कुचला
ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों में आक्रोश
उदयपुर 12 अगस्त 2024। ज़िले के कुराबड़ थाना क्षेत्र में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। कुराबड़ थाना क्षेत्र के पंचायत समिति के पास एक ट्रेलर ने बाइक सवारों को चपेट में ले लिया जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौतें हो गई।
कुराबड़ पुलिस थानाधिकारी चेल सिंह ने बताया कि इस हादसे में 20 वर्षीय लालपुरा निवासी अजय मीणा और बूढ़ेल निवासी 24 वर्षीय युवराज मीणा और बूढ़ेल निवासी पुष्कर मीणा की मौत हो गई है। पुलिस ने तीनों शवो को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
वही ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों में भी आक्रोश है लोगों ने मोर्चरी के बाहर जमकर प्रदर्शन कर विरोध जताया। लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस ट्रेलर चालक को गिरफ्तार नहीं करती तब तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार घटना उसे समय हुई जब तीनों मृतक युवक अपनी मोटरसाइकिल पर इड़ाना माता मंदिर के दर्शन करके अपने घर लौट रहे थे। तभी कुराबड की तरफ से जा रही ट्रक ट्रेलर में उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। आमने-सामने की टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस से मेरी जानकारी के अनुसार तीनों मृतक छात्र थे जिनमें से एक BA फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा था तो वहीं दूसरे अन्य भी दोनों पढ़ाई ही कर रहे थे।