एक निजी स्कूल की वैन ने तीन बच्चों को नीचे गिराया
गुस्साए अभिभावकों ने किया हंगामा
उदयपुर 13 जनवरी 2025। शहर के सेक्टर पांच से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक निजी स्कूल की वैन ने तीन बच्चों को टक्कर मार दी, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया।
यह तस्वीरें हैं सेक्टर पांच की, जहां निजी स्कूल की वैन से बड़ा हादसा हो गया। वैन के चलते-चलते तीन बच्चे सड़क पर गिर गए। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने बच्चों को उठाया और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया "हमने देखा कि वैन तेज गति से आ रही थी और अचानक बच्चों को गिरा दिया। ड्राइवर पूरी तरह लापरवाह था।"
घटना के बाद गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया। उनकी मांग है कि इस लापरवाही के लिए स्कूल प्रशासन और ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।अभिभावकों ने कहा कि "हम अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं। स्कूल प्रशासन को इस मामले की जिम्मेदारी लेनी होगी।"
फिलहाल ड्राइवर को पकड़कर सेक्टर पांच थाने ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक बच्चों की सुरक्षा से इस तरह खिलवाड़ होता रहेगा।