×

डूंगरपुर- भीषण हादसे में 4 की मौत, 1 घायल

बीती देर रात रोंग साइड जा रही कार एक निजी बस से टकरा गई

 

डूंगरपुर 4 नवंबर 2023। ज़िले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के एनएच 48 पर बीती देर रात रोंग साइड जा रही कार एक निजी बस से टकरा गई। हादसे में कार सवार 4 युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सभी मृतक डूंगरपुर जिले की गुजरात सीमा से सटे अरवल्ली जिले के निवासी है। 

बिछीवाड़ा थानाधिकारी मदनलाल खटीक ने बताया की शुक्रवार देर रात  एनएच 48 पर खजुरी की नाल में एक गुजरात नंबर की कार गुजरात से डूंगरपुर जा रही निजी बस से टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी की कार आगे के बोनट और ड्राइवर सीट तक परखच्चे उड़ गए। भीषण हादसे में कार सवार 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर घायल हो गया।

सूचना पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे शवो को कड़ी मशक्कत के बाहर निकाला गया। वही शवो को जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया। थानाधिकारी मदनलाल ने बताया की घायल हिरेन भाई पुत्र कमलेश भाई निवासी गेड ईसरी गुजरात को डूंगरपुर अस्पताल के ICU आईसीयू में इलाज चल रहा है।

वही चारो की मृतकों की पहचान हो गई है। उन्होंने बताया की मृतकों में सतीश भाई पुत्र कावजी भाई भगोरा निवासी वेणपुर शामलाजी, अंकित निनामा पुत्र चिमन भाई निनामा निवासी वेणपुर शामलाजी, रवि पुत्र कस्तूर भाई निनामा निवासी खारी शामलाजी गुजरात और कौशिक पुत्र अशोक कुमार निवासी कुनल रंडलावाडा थाना ईसरी गुजरात के रूप में हुई है।

थानाधिकारी ने बताया की कल पांचों दोस्त कार लेकर डूंगरपुर जिले में पार्टी करने आए थे। वही देर रात वापस लौट रहे थे। पुलिस ने परिजनों के आने के बाद चारो शवो का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है। वहीँ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।