ज़िंक स्मेल्टर पावर हाउस के समीप एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलटा
हादसे में घायल चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया
Oct 30, 2024, 12:22 IST
उदयपुर 30 अक्टूबर 2024। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के जिंक स्मेल्टर पावर हाउस पर कल एक कंटेनर अनियंत्रित होकर अचानक रोड पर पलट गया । यह तो गनीमत रही की उस समय कोई अन्य वाहन वहां से नहीं गुजरा अन्यथा कोई बड़ी जनहानि भी हो सकती थी।
वही मौके पर भी लोगों की बड़ी भीड़ जमा हो गई और देखते ही देखते हाईवे पर भी लंबा जाम लग गया।
दरअसल एक कंटेनर गुजरात से चित्तौड़ जा रहा था पावर हाउस गोवला के समीप अचानक सड़क पर पशु के आ जाने से कंटेनर अनियंत्रित हो गया और पलट गया जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है ।
थाना अधिकारी भरत योगी ने बताया कि सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और हाईवे पर लगे जाम को पुलिस ने खुलवाया वहीं चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है ।