×

चीरवा टर्मिनल के आगे स्पीड बैरियर की वजह से हादसा

तीन वाहन आपसे में भिड़े लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई

 

उदयपुर 5 जुलाई 2024 । शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में चीरवा टर्मिनल के आगे सड़क पर स्पीड बैरियर होने की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया।  जानकारी के अनुसार सड़क पर बैरियर आने से तेज गति से चल रही ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे चल रही कार ट्रक से जा भिड़ी। 

इसी दौरान कार के पीछे चल रही एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । 

घटना के बाद मौके पर कई लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई, मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने सुखेर थाना पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

हादसे में कार में बैठे लोगों की घायल होने की भी सूचना मिली है । गनीमत तो यह रही की एक के बाद एक तीन वाहन आपस में भिड़े लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई ।