स्पीड ब्रेकर से बस बनी हादसे का शिकार
ड्राइवर खलासी सहित एक दर्जन लोग हुए घायल
उदयपुर 21 फ़रवरी 2024। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में अल सुबह 3:30 बजे के करीब पुराना आरटीओ चौराहे पर इंदौर से जोधपुर जा रही है बस हादसे का शिकार हो गई।
प्रताप नगर रोड पर एक दिन पहले स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने आनन फानन में स्पीड ब्रेकर तो बना दिए लेकिन उस पर सफेद पट्टी लगाना भूल गए फिर क्या जब अल सुबह एक बस जब इंदौर से जोधपुर जा रही थी पुराना आरटीओ चौराहे पर स्पीड ब्रेकर ड्राइवर को दिखाई नहीं दिया और बस, हादसे का शिकार हो गई। बस के आगे जा रही गाड़ी से बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।
ड्राइवर खलासी सहित कई सवारियां घायल हुई है साथ ही खलासी को भी गंभीर चोटे आई है। सूचना पर प्रताप नगर थाने से अमर सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को बाहर निकाल कर एमबी अस्पताल पहुंचाया । पुलिस के अनुसार खलासी टायर के नीचे दब गया था जिसे पुलिस ने निकाल कर अस्पताल भर्ती कराया उसमें कई सवारियों को चोटें आई है और हाथ पैर फेक्चर हुए हैं।