×

उदयपुर बांसवाड़ा मेगा हाईवे पर देर रात हुआ भीषण हादसा

एक की मौके पर दर्दनाक मौत, दो ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

 

उदयपुर बांसवाड़ा मेगा हाईवे पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई तो वही दो घायलों ने उदयपुर के एमबी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर बांसवाड़ा मेगा हाईवे पर एक बाइक और कार की भिड़ंत होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो घायलों को उदयपुर के एमबी अस्पताल रेफर कर दिया जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई।  

उदयपुर के एमबी अस्पताल में केसर सिंह और उमेद सिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों की ओर से लिखित रिपोर्ट देने पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।