साकरोदा कुराबड मार्ग पर हुआ हादसा
ट्रेलर ने बाइक सवार को लिया चपेट में
Jul 1, 2023, 13:25 IST
उदयपुर 1 जुलाई 2023 । साकरोदा कुराबड मार्ग पर एक हादसा हो गया जहाँ एक ट्रेलर ने बाइक सवार सहित कई लोगो को अपनी चपेट में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गैस फैक्ट्री समीप एक ट्रेलर ने बाइक अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में बाइक सवार सहित कई लोगों को आई चोटें आई। बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीँ ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया।
हादसे के बाद मौके पर लोग जमा हो गए है। ग्राम वासियों ने प्रतापनगर थाना पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर प्रतापनगर थाना पुलिस पहुंची है। बड़े वाहनों की स्पीड तेज होने से आक्रोशित साकरोदा के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जमा है।