उदयपुर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर भीषण हादसा, कार के उड़े परखच्चे
कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल
उदयपुर 15 फ़रवरी 2025 । चित्तौड़गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज शनिवार अल सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। देबारी पावरहाउस ओवरब्रिज पर एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार ने आगे चल रहे ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि कार में सवार युवक उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार तेज गति में थी और अचानक नियंत्रण खो बैठी, जिससे यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस दुर्घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के खतरों को उजागर कर दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर सतर्कता बरतें और यातायात नियमों का पालन करें ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।