अंबामाता थाना क्षेत्र में आग से तीन कारें और एक ऑटो जलकर खाक
ज़ब्त वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
उदयपुर 18 अक्टूबर 2025। शहर के अंबा माता थाना क्षेत्र में देर रात आगजनी की बड़ी घटना सामने आई, जहां सड़क किनारे खड़ी तीन कारें और एक ऑटो पलभर में जलकर खाक हो गए।
बताया जा रहा है कि ये सभी वाहन पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में ज़ब्त किए गए थे और वे पिछले कई सालों से कॉलोनी में सड़क किनारे ही खड़े थे। देर रात त्यौहारों के दौरान कुछ युवकों ने पटाखे जलाकर इन वाहनों में डाल दिए, जिससे अचानक आग भड़क उठी। सूचना पर दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
गौरतलब है कि विभिन्न थानों द्वारा कार्रवाई के बाद जब्त की गई गाड़ियों को रखने के लिए उचित स्थान की कमी के कारण उन्हें अक्सर थाना परिसर या उसके आसपास ही खड़ा कर दिया जाता है। ऐसे में इस तरह के हादसे घटित हो रहे हैं।
ज़िला प्रशासन को चाहिए कि ज़ब्तशुदा वाहनों को सुरक्षित रखने के लिए कोई समुचित स्थायी व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।