×

तेज़ रफ़्तार कार ने बाइक सवार को कुचला

तितरड़ी चौराहे पर हुआ हादसा

 

उदयपुर 17 नवंबर 2024 । शहर के सवीना थाना क्षेत्र के तितरड़ी चौराहे पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक नितिन पिता शिवपुरी गोस्वामी उम्र 37 साल निवासी डिंगरी सराड़ा हाल उदयपुर शनिवार रात को दुकान बंद करने के बाद मोटरसाइकिल लेकर अपने घर जा रहा था।  इसी दौरान तितरड़ी चौराहे पर एक तेज रफ्तार करने कार ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी । 

हादसे के वक्त कार चालक शराब के नशे में होने के चलते 200 मीटर तक बाइक समेत चालक को घसीटता हुआ लेकर गया इस दौरान कार जिनके नंबर RJ 27 सीडी 4673 नंबर की कार में एक युवक सहित तीन युवतियां मौजूद थी । जो सभी शराब के नशे में बताई जा रही थी । 

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवा के शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया । रविवार को मृतक के परिजनों की ओर से लिखित रिपोर्ट देने पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौप दिया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार RSG के C बिल्डिंग के 808 फ्लैट नम्बर रहने वाली एक महिला की बताई जा रही है । हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू कर दी ।