घाटा वाला माताजी के समीप ट्रेलर ने बाइक सवार को लिया चपेट में
एक की मौके पर हुई मौत, एक गंभीर घायल
Updated: Feb 5, 2024, 13:29 IST
उदयपुर 5 फ़रवरी 2024 । शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के देबारी स्थित घाटा वाला माताजी मंदिर के पास हाईवे पर बडा हादसा हुआ है जिसमें एक कंटेनर ने बाइक सवार को चपेट में लिया है ।
हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया है । वहीं मौके पर लोगों की भी बडी संख्या में भीड़ जमा हो गई ।
सूचना मिलते ही प्रताप नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया है और मृतक के शव को मोर्चरी पहुंचाया गया है। समाचार लिखे जाने तक हादसे में मृतक और घायल को अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस कर रही मृतक और घायल की शिनाख्त में जुटी हुई है।