एंबुलेंस की चपेट में आने से दो बाइक सवार हुए घायल
हादसे में बाइक सवार महिला का हाथ फैक्चर हो गया
May 11, 2023, 18:21 IST
उदयपुर 11 मई 2023। शहर के माली कॉलोनी के मुख्य चौराहे पर नारायण सेवा संस्थान की एंबुलेंस के चपेट में आने से दो बाइक सवार लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर एक पुरुष एक महिला सवार थी जिसको नारायण सेवा संस्थान की एंबुलेंस ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार महिला का हाथ फैक्चर हो गया वहीँ हादसे के बाद मौके पर कई लोगों की भीड़ जमा हो गई।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस जगह आए दिन हादसे होते हैं क्योंकि डिवाइडर छोटा होने की वजह से लोग और रॉन्ग साइड की तरफ मुड़ जाते हैं जिसकी वजह से आए दिन माली कॉलोनी के मुख्य चौराहे पर हादसे होते हैं ।