रॉन्ग साइड आती हुई थार जीप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत
सायरा थाना क्षेत्र के तरपाल गांव की घटना
May 27, 2023, 12:53 IST
उदयपुर 27 मई 2023। रॉन्ग साइड आती हुई एक थार ने बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार तरपाल गांव सायरा निवासी चेतन सेन शुक्रवार को बाइक लेकर सुआवतो का गुड़ा जा रहा था। तभी तरपाल गांव से निकलते ही रॉन्ग साइड से आती हुई एक थार जीप ने चेतन को सामने से टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को लेकर महाराणा भूपाल चिकित्सालय इलाज के लिए भर्ती करवाने पहुंचे। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर ने घायल को मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने सायरा पुलिस को सूचना दी। सायरा पुलिस महाराणा भोपाल चिकित्सालय पहुंची और मामला दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।